दक्षिण कोरिया की कंपनी Samsung ने भारत में एक नया किफायती स्मार्टफोन Galaxy M01 Core लॉन्च कर दिया है। यह फोन पिछले हफ्ते इंडोनेशिया में लॉन्च हुए Galaxy A01 Core का रिब्रांडेड वर्जन कहा जा रहा है। Galaxy M01 Core की बात करें तो यह गूगल के एंड्रॉइड गो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। साथ ही इसमें सिंगल रियर कैमरा दिया गया है। फोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके बेस वेरिएंट यानी 1 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 5,499 रुपये है। तो चलिए जानते हैं कि फोन की कीमत से फीचर्स तक हर डिटेल।
Samsung Galaxy M01 Core की कीमत: इस फोन के 1 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 5,499 रुपये है। वहीं, 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,499 रुपये है। इसे ब्लैक, ब्लू और रेड कलर में खरीदा जा सकेगा। यह फोन कंपनी के आधिकारिक रिटेल स्टोर और कंपनी के ई-स्टोर से खरीदा जा सकेगा। इसकी सेल 29 जुलाई से शुरू होगी।
Samsung Galaxy M01 Core के फीचर्स: यह फोन गूगल के एंड्रॉइड गो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। यह One UI पर आधारित है। यह डार्क मोड इंटीग्रेशन, इंटेलिजेंट इनपुट्स और इंटेलिजेंट फोटोज जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 5.3 इंच एचडी प्लस टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन क्वाड-कोर मीडियाटेक 6739 प्रोसेसर और 2 जीबी तक की रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में सिंगल रियरि कैमरा दिया गया है। यह 8 मेगापिक्सल का सेंसर है। यह एलईडी फ्लैश के साथ पेश किया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो एक बार फोन चार्ज करने में 11 घंटे का बैकअप देने में सक्षम है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई 802.11 a/b/g/n, ब्लूटूथ, GPS/ A-GPS, माइक्रो-यूएसबी और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसकी मोटाई 8.6mm है।