Samsung Galaxy A51 का नया वेरिएंट 8 जीबी रैम के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और उपलब्धता

दक्षिण कोरिया की कंपनी Samsung ने कुछ समय पहले अपना Galaxy A51 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। लॉन्च के समय इस फोन को दो वेरिएंट में पेश किया गया था। हालांकि, फोन के हाई-एंड वेरिएंट यानी 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत की जानकारी नहीं दी गई थी। लेकिन अब कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इस फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत का खुलासा कर दिया है। इस फोन की कीमत 27,999 रुपये है। वहीं, फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 23,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। फोन के नए वेरिएंट को प्रिज्म क्रश ब्लैक, प्रिज्म क्रश व्हाइट और प्रिज्म क्रश ब्लू कलर में पेश किया गया है। इसे कंपनी के आधिकारिक ई-स्टोर समेत कई ऑनलाइन व ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध कराया जाएगा।

Samsung Galaxy A51 के फीचर्स: ड्यूल-सिम सपोर्ट इस फोन में 6.5 इंच का सुपर एमोलेड फुल एचडी प्लस Infinity-O डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही यह फोन एंड्रॉइड 10 पर आधारित One UI 2.0 पर काम करता है। फोन का पिक्सल रेजोल्यूशन 1080×2400 है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फोन को ऑक्टा-कोर एक्सीनोस 9611 प्रोसेसर और 8 जीबी तक की रैम के साथ पेश किया गया है। वहीं, 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी उपलब्ध कराई गई है। इसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।

कैमरा सेगमेंट की बात करें तो फोन में क्वाड रियर कैमर सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल (अपर्चर f/2.0) है। दूसरा 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा (अपर्चर f/2.0) के साथ आता है। तीसरा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा (अपर्चर f/2.4) है। वहीं, चौथा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर (अपर्चर f/2.2) है। इसके अलावा f/2.2 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर दिया गया है। साथ ही 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4500 एमएएच की बैटरी उपलब्ध कराई गई है।