Samsung Galaxy A31 भारत में हुआ लॉन्च, दमदार बैटरी और शानदार कैमरा से है लैस

दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने अपनी Galaxy A सीरीज के तहत एक नया हैंडसेट भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस फोन का नाम Galaxy A31 है। इस फोन को 5000 एमएएच की बैटरी और क्वाड रियर कैमरा सेटअप जैसे फीचर्स से लैस है। आपको बता दें कि Galaxy A सीरीज को कंपनी ने पिछले वर्ष लॉन्च किया था। अब इस सीरीज के तहत Galaxy A31 को पेश किया गया है। यह फोन तीन कलर वेरिएंट में आता है।

Samsung Galaxy A31 की कीमत और उपलब्धता: इस फोन को केवल एक ही वेरिएंट में पेश किया गया है। इसके 6 जीबी रैम औऱ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है। इसे प्रिज्म क्रश ब्लू, प्रिज्म क्रश ब्लैक और प्रिज्म क्रश व्हाइट में पेश किया गया है। इस फओन को लीडिंग ई-कॉमर्स वेबसाइट्स और Samsung के एक्सक्लूसिव रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा।

Samsung Galaxy A31 के फीचर्स: इसमें 6.4 इंच का FHD+ Infinity-U sAMOLED डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080 x 2040 है। यह 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। यह फोन मीडियाटेक हेलियो पी65 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम से लैस है। इसमें 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन ड्यूल सिम को सपोर्ट करता है। यह फोन एंड्रॉइड 10 पर आधारित OneUI 2.0 पर काम करता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर है। तीसरा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है। सेल्फी के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में USB Type C, 3.5mm ऑडियो जैक, NFC जैसे फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही ऑन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, Knox सिक्योरिटी और डॉल्वी एटमस फीचर भी दिया गया है।