Samsung Galaxy A21s को भारत में 17 जून को लॉन्च किया जाएगा। इस फोन को सबसे पहले यूके में लॉन्च किया गया था। यह फोन 5000 एमएएच बैटरी, ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, क्वाड रियर कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। इसके लिए कंपनी ने एक टीजर भी जारी किया है। इस टीजर में फोन की लॉन्च तारीख भी दी गई है।
Samsung Galaxy A21s की भारतीय कीमत: यूके में इस फोन की कीमत GBP यानी करीब 17,000 रुपये है। ऐसा कहा जा रहा है कि जिस दिन इसे लॉन्च किया जाएगा उसकी दिन इस फोन को सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसे ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर में उपलब्ध कराया जा सकता है। ऐसे में भारत में भी इसकी कीमत इसी के आस-पास हो सकती है।
Awesomeness that goes on and on! The new Samsung #GalaxyA21s is coming your way. Follow this space to know more. #Samsung pic.twitter.com/YOuShYFeIF
— Samsung India (@SamsungIndia) June 15, 2020
Samsung Galaxy A21s के संभावित फीचर्स: इसमें 6.5 इंच का एचडी प्लस इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720X1600 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। यह फोन एंड्रॉइड 10 पर आधारित One UI पर काम करता है। यह फोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है। इसमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज दी जा सकीत है। साथ ही इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया होगा। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का होगा जिसका अपर्चर f/2.0 होगा। दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है जिसका अपर्चर f/2.2 होगा। तीसरा और चौथा सेंसर 2 मेगापिक्सल का होगा। फोन में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया होगा जिसका अपर्चर f/2.2 होगा। फोन को पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
Sammobile की रिपोर्ट के अनुसार, Galaxy A21s को दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। इसका पहला वेरिएंट 32 जीबी स्टोरेज से लैस होगा। वहीं, दूसरा 64 जीबी स्टोरेज से लैस होगा। फोन के कैमरा सेंसर्स की जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है। लेकिन कहा जा रहा है कि कंपनी इसे ब्लू, ब्लैक, व्हाइट और रेड कलर वेरिएंट में पेश किया जा सकता है।