कोरोना रोकथाम के लिए देशभर में 24 मार्च से 14 अप्रिल तक लॉकडाउन है। लोगों को वर्क फ्रॉम होम करने का आदेश है। इसके चलते इंटरनेट का ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है। इसलिए हर टेलीकॉम कंपनियों आपने यूजर्स कुछ एक्सट्रा डेटा प्लान उपलब्ध करा रही है। ऐसे ही रिलायंस जिओ (Reliance jio) ने भी कुछ अलग रिचार्ज और डेटा प्लान लाए है। जिओ फाइबर (jio fiber) यूजर्स को डबल डेटा प्लान दे रही है। इसके इलावा 5000Gb तक एक्सट्रा डेटा मिल रहा है जिओ फाइबर प्लान्स में। इसके इलावा कंपनी कुछ इलाक़ा में 10Mbps स्पीड के साथ बेसिक ब्रॉडबैंड कनेक्शन भी आफर कर रही है। बिस्तार से जानते है इन दोनों ऑफर्स को।
जिओ फाइबर डबल डेटा ऑफर्स
जिओ फाइबर ने सभी प्लान्स पर डबल डेटा ऑफर कर रही है। जैसे 649 के प्लान में पहले 100Gb डेटा के बजाए अब 200Gb डेटा मिल रहा है। वही जिओ फाइबर के सिल्वर प्लान में 200Gb डेटा के बजाय अब 400Gb डेटा मिल रहा है। जिओ फाइबर गोल्ड प्लान में पहले 500Gb डेटा मिलता था, अब इसमें 500Gb डेटा एक्सट्रा मिल रहा है, यानी गोल्ड प्लान में अब 1000Gb डेटा मिल रहा है। वही जिओ फाइबर डाइमंड प्लान में 1250Gb डेटा के बजाये अब इसमें 2500Gb डेटा मिल रहा है। जिओ फाइबर टॉप प्लान यानी टाइटेनियम प्लान में 5000Gb डेटा के बजाये 10000 Gb डेटा मिल रहा है यानी 5000Gb डेटा एक्सट्रा मिल रहा है।
जिओ फाइबर बेसिक ब्रॉडबैंड कनेक्शन
कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते जो लोग घर से काम कर रहे है उनको ज्यादा डेटा की जरूरत पढ़ रही है। यूजर्स को ज्यादा परेशानी का सामना ना करना पड़े इसके चलते कंपनी ने 23 मार्च को ही इस ऑफर का ऐलान का कर दिया था। इस प्लान में यूजर्स को 10Mbps स्पीड के साथ ब्रॉडबैंड कनेक्टिवि दे रही है। कंपनी के अनुसार यह प्लान यूजर्स को रिफंडेबल डिपॉजिट अमाउंट के साथ मिलेगा | कंपनी ने यह सब प्लान्स लॉकडाउन टाइम के लिए ही दिया है। हालात सामान्य होने के बाद यह ऑफर्स बापस लेलिया जाएगा। कंपनी का मक़सद यह है कि लॉकडाउन में किसी भी यूजर्स को घर से काम करने में कोई परेशानी ना हो।