कोरोनवायरस लॉकडाउन के चलते दिन-प्रतिदिन हमारे काम करने के तरीकों में भी बदलाव की मांग हो रही है। जैसे हम ऑफिस के बदले अब वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं। टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर ऑफिस मीटिंग और टीम कॉर्डिनेट कर रहे हैं। इन सबके बावजूद कहीं ना कहीं हमें कई परेशानियों के साथ काम करना पड़ रहा हैं। इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप्लीकेशन और रिमोट एक्सेस एप्पलीकेशन की डिमांड काफी बढ़ गई है। इस तरह की एप्लीकेशन्स को लोग ज्यादा इस्तेमाल और पसंद कर रहे हैं जिसमें रेस्ट्रिक्शन काम हों। इसी कारण Zoom और Google Meet जैसी ऐप्स ज्यादा लोकप्रिय हो रही हैं।
इसी कॉम्पटीशन में टेलिकॉम कंपनी Jio ने भी उपभोक्ताओं की जरूरत को देखते हुए JioMeet सर्विस लॉन्च कर दी है। यह एक HD वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप है जो स्मार्टफोन और टैबलेट में इस्तेमाल कर सकते हैं। JioMeet को गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध करा दिया गया है। अभी तक इसके 1,00,000 से ज्यादा डाउनलोड भी किया जा सकता है। रिलायंस ने अपने बयान के जरिए इस सर्विस को नेशनवाइड वीडियो प्लेटफार्म कहा है। Jiomeet के फ्री प्लान में एक कॉल में पांच यूजर्स को कनेक्ट किया जा सकता है। बिजनेस प्लान के साथ एक कॉल में 100 लोगों को कनेक्ट किया जा सकता है। Jio इस सर्विस के साथ ई-मेल और OTP आधारित लॉगइन मीटिंग्स होस्ट भी उपलब्ध करा रही है।
JioMeet के फीचर्स: JioMeet से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंक के दौरान गेस्ट को लिंक के माध्यम से इनवाइट किया जा सकता है। यूजर्स क्रोम ब्राउजर के माध्यम से मीटिंग जॉइन कर सकते हैं। कॉन्फ्रेंस के दौरान लाइव चैट और मैसेज भी कर सकते हैं। कॉल को ऑडियो और वीडियो किसी भी मोड में जवाब कर सकते हैं। ऑडियो और वीडियो को टॉगल किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त भी कुछ ऑप्शन मिलते हैं जिससे ऑडियो-वीडियो फीड्स को कंट्रोल कर सकते हैं। यूजर्स इसकी कॉन्फ्रेंस हिस्ट्री को ऑडियो या वीडियो फीड्स में देख सकते हैं। इसमें हर कॉन्फ्रेंस पिन प्रोटेक्टेड होता है। कंपनी के मुताबिक, लो नेटवर्क जोन में भी कॉल ड्राप नहीं होती।