50 रुपये से कम में इन प्रीपेड प्लान्स में मिल रहा डाटा, टॉकटाइम और अनलिमिटेड कॉलिंग

भारत में लॉकडाउन के चलते जहां एक तरफ लोग अपने-अपने घरों में कैद हैं। वहीं, दूसरी तरफ डाटा की खपत तेजी से बढ़ रही है। जहां पहले लोगों को 1.5 जीबी से 2 जीबी डाटा तक दैनिक काम चल जाता था। वहीं, अब लोग ज्यादा डाटा वाले प्लान्स की तरफ बढ़ रहे हैं। हालांकि, देश में आज भी कई लोग ऐसे हैं जिन्हें ज्यादा महंगा रिचार्ज कराना पसंद नहीं है। ऐसे यूजर्स कम कीमत वाले रिचार्ज ढूंढते हैं जो डाटा और कॉलिंग सर्विस उपलब्ध कराती हों। अगर आप भी ऐसे प्लान की तलाश में हैं तो हम आपके लिए Jio, Airtel और Vodafone के 50 रुपये से कम कीमत वाले प्लान्स की डिटेल्स लाए हैं। इनमें डाटा और कॉलिंग की सुविधा मिलती है।

Reliance Jio: 50 रुपये से कम के प्लान्स की बात करें तो इसका पहला प्लान 10 रुपये का है। इसमें यूजर्स को 7.47 रुपये के टॉकटाइम के साथ-साथ 1 जीबी डाटा दिया जा रहा है। साथ ही दूसरे नेटवर्क पर बात करने के लिए 124 IUC मिनट दिए जा रहे हैं। इस प्लान की वैधता अनलिमिटेड है। दूसरा प्लान 20 रुपये का है। इसमें इसमें यूजर्स को 14.95 रुपये के टॉकटाइम के साथ-साथ 2 जीबी डाटा दिया जा रहा है। साथ ही दूसरे नेटवर्क पर बात करने के लिए 249 IUC मिनट दिए जा रहे हैं। इस प्लान की वैधता अनलिमिटेड है। तीसरा प्लान 50 रुपये का है। इसमें यूजर्स को 39.37 रुपये के टॉकटाइम के साथ-साथ 5 जीबी डाटा दिया जा रहा है। साथ ही दूसरे नेटवर्क पर बात करने के लिए 656 IUC मिनट दिए जा रहे हैं। इस प्लान की वैधता अनलिमिटेड है।

Airtel: इसके पोर्टफोलियो की बात करें तो पहला प्लान 19 रुपये का है। इसमें किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। साथ ही 200 एमबी डाटा भी दिया जा रहा है। इसकी वैधता 2 दिन की है। दूसरा प्लान 48 रुपये का है। इसमें 38.52 रुपये का टॉकटाइम दिया जा रहा है। साथ ही 100 एमबी डाटा भी दिया जा रहा है। इसकी वैधता 28 दिन की है।

Vodafone: इस कंपनी की बात करें तो इसका प्लान 19 रुपये का है। इस प्लान की वैधता 2 दिन की है। इसमें किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की जा सकेगी। साथ ही 200 एमबी इंटरनेट डाटा भी दिया जा रहा है। इस प्लान की वैधता 2 दिन की है। इसके अलावा Vodafone Play और Zee5 का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है।