Redmi Smart Band First Sale: 1,600 रुपये से कम में उपलब्ध इस स्मार्ट बैंड की पहली सेल आज

Redmi Smart Band First Sale: Xiaomi ने अपने सब-ब्रांड Redmi के तहत एक नए स्मार्ट बैंड लॉन्च किया है। यह एक फिटनेस बैंड है। यह बैंड कलर टच डिस्प्ले और आसान चार्जिंग के लिए इंटीग्रेटिड यूएसबी प्लग के साथ पेश किया गया है। इस बैंड की कीमत 1,599 रुपये है। इस बैंड की सेल आज दोपहर 1 बजे आयोजित की जाएगी। इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon, कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Mi.com, Mi Home stores और ऑफलाइन रीटेल स्टोर्स के जरिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसे ब्लैक, ब्लू, ग्रीन और ऑरेंज कलर में खरीदा जा सकेगा।

Redmi Smart Band के फीचर्स:

इस बैंक में 1.08 इंच कलर ओलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसमें ऑप्टिकल सेंसर दिया गया है। यह सेंसर 24 घंटे हार्ट रेट को मॉनिटर करता है। इसमें 5 अलग-अलग स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। साथ ही इसमें स्लीप क्वालिटी एनालिसिस भी उपलब्ध कराया गया है। इसमें कैलोरी और स्टेप ट्रैकर भी उपलब्ध कराया गया है। इस फीचर के जरिए आप खुद को पिट रख पाएंगे। इसमें आपको Idle Alerts मिलते हैं। इसमें 5ATM वाटर-रसिस्टेंस फीचर भी दिया गया है। इसका सीधा मतलब यह है कि यह रिस्ट बैंड 10 मिनट के लिए 50 मीटर तक गहरे पानी में आसानी से काम करने में सक्षम है। इसे आप स्विमिंग करते समय या फिर शावर लेते समय पहन सकेंगे।

इसमें राइज-टू-वैक गेस्चर भी दिया गया है। इस फीचर के जरिए अगर कोई नया मैसेज आता है तो उसे आप कलाई ऊपर उठाते ही देख पाएंगे। कलाई ऊपर करने से बैंक अपने आप ही ऑन हो जाएगा। इसके लिए आपको कोई बट प्रेस नहीं करना होगा। वहीं, डिस्प्ले को भी टच नहीं करना होगा। इस बैंड में आपको सिंगल चार्ज में 14 दिन तक की बैटरी लाइफ मिलेगी। यह यूएसबी प्लग के साथ आता है। इसमें 50 से भी ज्यादा पर्सनलाइज्ड वॉच फेस दिए गए हैं। इसमें कनेक्टेड एंड्रॉइड व आईओएस डिवाइस के नोटिफिकेशन भी दिखाते हैं।