Redmi Note 9 की दूसरी सेल Amazon पर होगी शुरू, जानें कीमत और फीचर्स

भारतीय बाजार में Xiaomi Redmi Note 9 की दूसरी सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर आयोजित की गई है। इस फोन की शुरुआती कीमत 11,999 रपये है। इसे Amazon के अलावा कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट mi.com पर भी उपलब्ध कराया गया है। इसके साथ कुछ ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। अगर ग्राहक ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से EMI के जरिए पेमेंट करते हैं तो उन्हें 1,500 रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, HSBC कैशबैक कार्ड से पेमेंट करने पर 5 फीसद का ऑफ भी दिया जाएगा। अगर ग्राहक चाहें तो इसे No Cost EMI पर भी खरीदा जा सकेगा।

Redmi Note 9 की कीमत:

इस फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। वहीं, इसके 4 जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है। इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। इसे एक्वॉ ग्रीन, पेबल ग्रे और आर्कटिक व्हाइट कलर में खरीदा जा सकेगा।

Redmi Note 9 के फीचर्स:

इसमें 6.53 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया जाएगा। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन दी गई है। साथ ही स्पलैश प्रूथ नैनो कोटिंग भी दी गई है। यह फोन मीडियाटेक गेमिंग आधारित हेलियो जी85 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 6 जीबी तक की रैम से लैस है। इसमें 128 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकेगा। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 5020 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 22.5W फास्ट चार्जर को सपोर्ट करेगी।

फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। दूसरा 8 मेगापिक्सल का सेंसर है जो 118 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू वाला अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ आता है। तीसरा 2 मेगापिक्सल माइक्रो सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 3.5mm हेडफोन जैक और USB टाइप-सी चार्जिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

%d bloggers like this: