पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Redmi K30 Ultra, ये हैं खासियतें

चीनी मार्केट में Redmi K30 Ultra स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है। यह फोन 120 हर्ट्ज एमोलेड डिस्प्ले, मीडियाटेक डायमेंसिटी 1000+ चिपसेट और पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ आता है। इसफोन को भारत में कब तक लॉन्च किया जाएगा या फिर लॉन्च किया जाएगा या नहीं इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है। इसकी शुरुआती कीमत 1,999 चीनी युआन यानी लगभग 21,500 रुपये है। तो चलिए जानते हैं फोन की कीमत और फीचर्स के बारे में सभी डिटेल्स।

Redmi K30 Ultra की कीमत: इस फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1999 चीनी युआन यानी करीब 21,500 रुपये है। वहीं, इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2199 चीनी युआन यानी करीब 23,600 रुपये है। फोन के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2499 चीनी युआन यानी करीब 26,800 रुपये है। इसके 8 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2699 चीनी युआन यानी करीब 29,000 रुपये है। इसे मूनलाइट व्हाइट, मिडनाइट ब्लैक और मिंट ग्रीन कलर में खरीदा जा सकेगा।

Redmi K30 Ultra के फीचर्स: यह फोन एंड्रॉइड 10 पर आधारित MIUI 12 पर काम करता है। इस फोन में 6.67-इंच का फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080 x 2400 है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। यह फोन 7एमएम मीडियाटेक डायमेंसिटी 1000+ चिपसेट और 8 जीबी तक की रैम से लैस है। इसमें 512 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है। फोन को पावर देने के लिए 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Redmi K30 Ultra में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का है। इसका अपर्चर एफ/1.7 है। दूसरा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर, तीसरा 13 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस और चौथा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। फोन में 20 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए Redmi K30 Ultra में ड्यूल-मोड 5जी (एनएसए + एसए), वाई-फाई 6, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और एनएफसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

%d bloggers like this: