Redmi 9A जुलाई में हो सकता है लॉन्च, मीडियाटेक हेलियो जी25 प्रोसेसर और क्वाड रियर कैमरा से होगा लैस!

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi जल्द ही अपना Redmi 9A हैंडसेट लॉन्च कर सकती है। यह फोन Redmi 9 का टोन्ड-वर्जन होगा। साथ ही Redmi 8A का अपग्रेडेड वेरिएंट होगा। इस फोन को जुलाई में लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन के खास फीचर्स की बात करें तो फोन में मीडियाटेक हेलियो जी25 प्रोसेसर और क्वाड रियर कैमरा से लैस हो सकता है। साथ ही इसमें 6.53 इंच का डिस्प्ले भी दिया जा सकता है।

Redmi 9A के संभावित फीचर्स: GizGuide द्वारा फिलीपिन्स मार्केट की कथित शाओमी कैटेलॉग स्पॉट की गई थी। इसके मुताबिक, फोन में 6.35 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया होगा। फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा वॉटरड्रॉप नॉच में दिया गया होगा। साथ ही यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो जी25 प्रोसेसर भी दिए जाने की उम्मीद है। फोन में क्वाड रियर कैमरा दिया गया होगा। इसका प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का होगा। साथ ही फोन में 5000 एमएएच बैटरी दी जाने की उम्मीद है।

Redmi 9A में सिंगल-बैंड, 2.4 गीगाहर्ट्ज वाई-फाई कनेक्टिवीटी और 4 जीबी सपोर्ट जैसे फीचर्स भी दिए जा सकते हैं। वहीं, फोन की लंबाई 164.85mm और चौड़ाई 77.07mm होगी। साथ ही यह फोन 10W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है। फोन में 3 जीबी की रैम दी जाने की उम्मीद है। इसकी कीमत को लेकर कोई लीक सामने नहीं आया है।

Redmi 9 की फीचर्स डिटेल्स: Xiaomi ने चीनी मार्केट में Redmi 9 के दो वेरिएंट पेश किए हैं। लॉन्च के समय इस फोन को 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया गया था। वहीं, अब यह फोन 4 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज के साथ भी उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा एक नया कलर वेरिएंट भी पेश किया गया है। स्पेसिफिकेशन्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इन वेरिएंट्स को चीन के बाहर उपलब्ध कराया जाएगा या नहीं इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है। यहां पढ़ें इसके फीचर्स