Redmi 9A की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे होगी आयोजित, जानें कीमत और ऑफर्स

Redmi 9A को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है। इस फोन की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे आयोजित की जाएगी। यह फोन दो वेरिएंट में आता है। इसका पहला वेरिएंट 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 6,799 रुपये है। वहीं, इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 7,499 रुपये है। इसे मिडनाइट ब्लैक, नेचर ग्रीन और सी ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा। इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Mi.com, ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon और Mi Home के जरिए खरीदा सकेगा।

Redmi 9A पर मिल रहे ये ऑफर्स:

फोन को No Cost EMI पर भी खरीदा जा सकेगा। फोन पर HSBC कैशबैक कार्ड के जरिए 5 फीसद का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा। डेबिट कार्ड्स पर भी EMI ऑफर लिया जा सकेगा। वहीं, कई यूपीआई ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं।

Redmi 9A के फीचर्स:

यह फोन ड्यूल-सिम सपोर्ट करता है। यह फोन एंड्रॉइड 10 पर आधारित MIUI 12 पर काम करता है। इसमें 6.53 इंच का एचडी+ एलसीडी डॉट ड्रॉप डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720×1600 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी25 प्रोसेसर से लैस है। फोन की इंटरनल स्टोरेज को 512 जीबी स्टोरेज तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकेगा। फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर सेंसर दिया गया है जिसका अपर्चर एफ/2.2 है। सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है जिसका अपर्चर एफ/2.2 है।

फोन को पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह 10 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का कहना है कि वह एन्हैंस्ड लाइफस्पेन बैटरी (ELB) टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करती है। इसके चलते ही इस फोन की बैटरी बिना क्षमता खोए तीन साल तक काम कर सकती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक, 4जी एलटीई, वाई-फाई और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही फोन में एआई आधारित फेस अनलॉक फीचर दिया गया है।

%d bloggers like this: