चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने चीनी मार्केट में Redmi 9 के दो वेरिएंट पेश किए हैं। लॉन्च के समय इस फोन को 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया गया था। वहीं, अब यह फोन 4 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज के साथ भी उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा एक नया कलर वेरिएंट भी पेश किया गया है। स्पेसिफिकेशन्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इन वेरिएंट्स को चीन के बाहर उपलब्ध कराया जाएगा या नहीं इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है।
Redmi 9 की कीमत और उपलब्धता: इस फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 799 चीनी युआन यानी करीब 8,500 रुपये है। 4 जीबी और 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 999 चीनी युआन यानी करीब 11,100 रुपये है। वहीं, 6 जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,199 चीनी युआन यानी कीरब 13,000 रुपये है। इसे कार्बन ब्लैक, मोर्डेसिन, नियॉन ब्लू और लोटस रूट पाउडर कलर में खरीदा जा सकेगा। कंपनी की चीनी वेबसाइट और JD.com के जरिए इनकी प्री-बुकिंग की जा सकती है।
Redmi 9 के फीचर्स: इसमें 6.53-इंच फुल-एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080×2340 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:5:9 है। इसकी पिक्सल डेंसिटी 394 पीपीआई है। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दी गई है। यह फोन 2 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक हीलियो जी80 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 6 जीबी तक रैम से लैस है। इसमें 128 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है। इसमें माली-जी52 जीपीयू दिया गया है।
फोन में क्वाड कैमरा सेटअप मौजूद है। इसका प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर एफ/2.2 है। दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस है। इसका अपर्चर एफ/2.2 है और यह 118 डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू फीचर के साथ आता है। वहीं, तीसरा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर है जिसका अपर्चर एफ/2.4 है। चौथा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। यह फोन क्लाइडोस्कोप, अल्ट्रा-वाइड-एंगल मोड, मैक्रो मोड, पोर्ट्रेट मोड और 30fps पर 1080p रिकॉर्डिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। यह पाम शटर, पोर्ट्रेट मोड, एचडीआर, स्क्रीन फ्लैश, सेल्फ-टाइमर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन को पावर देने के लिए 5020 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 10W सपोर्ट के साथ आती है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर दिया गया है।