चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने अपने Redmi 9 स्मार्टफोन को ई-रिटेलर वेबसाइट Lazada पर लिस्ट कर दिया गया है। कंपनी ने इसे आधिकारिक लॉन्च से पहले फिलिपिंस की वेबसाइट पर लिस्ट किया है। यहां पर इसके कुछ फीचर्स की जानकारी भी दी गई है। यहां दी गई जानकारी के मुताबिक, यह फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप, वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच, रियर फिंगरप्रिंट सेंसर, मीडियाटेक हीलियो जी80 प्रोसेसर और 5020 एमएएच बैटरी के साथ पेश किया जाएगा।
Redmi 9 की कीमत: इसे दो मॉडल्स में लिस्ट किया गया है। इसका पहला वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा जिसकी कीमत PHP 6,990 यानी करीब 10,500 रुपये होगी। वहीं, इसका दूसरा वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत PHP 7,490 यानी करीब 11,300 रुपये है। Lazada पर यहां पर इसकी सेल शुरू हो गई है। इस फोन को ग्रे, पर्पल और ग्रीन कलर में उपलब्ध कराया गया है। इसका पर्पल कलर वेरिएंट 64 जीबी के साथ आएगा जिसकी कीमत PHP 9999 यानी करीब 15,100 रुपये है।
Redmi 9 के फीचर्स: इसमें 6.53 इंच फुलएचडी+ डिस्प्ले दिया गया है जो वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच के साथ आएगा। यह फोन मीडियाटेक हीलियो जी80 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस होगा। वहीं, 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई होगी जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकेगा। यह फोन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ पेश किया गया है। फोन में क्वाड रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का होगा जिसका अपर्चर f/2.2 है। वहीं, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर होगा जिसका अपर्चर f/2.2 है। वहीं, तीसरा 5 मेगापिक्सल का और चौथा 2 मेगापिक्सल का होगा। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा। फोन को पावर देने के लिए 5020 एमएएच की बैटरी दी गई होगी जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3.5 एमएम ऑडियो जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और इन्फ्रारेड सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए होंगे।