क्वाड रियर कैमरा और 5020 एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Redmi 9, जानें कीमत से फीचर्स तक हर डिटेल

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने स्पेन में Redmi 9 लॉन्च कर दिया है। इस फोन को मीडियाटेक हेलियो जी80 प्रोसेसर और 5020 एमएएच बैटरी से लैस है। साथ ही फोन में क्वाड रियर कैमरा भी दिया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 149 यूरो यानी करीब 12,800 रुपये है। इसे भारत समेत अन्य देशों में कब तक लॉन्च किया जाएगा इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है।

Redmi 9 की कीमत और उपलब्धता: इस फोन को दो वेरिएंट में पेश किया गया है। इसका पहला वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 149 यूरो यानी करीब 12,800 रुपये है। वहीं, इसका दूसरा वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 179 यूरो यानी करीब 15,300 रुपये है। इसकी प्री-बुकिंग्स 15 जून से शुरू होंगी। इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत इस फोन की कीमत 139 यूरो यानी करीब 11,900 रुपये होगी। स्पेन में इसकी सेल 18 जून से शुरू होगी। इसे कार्बन ग्रे, सनसेट पर्पल और ओसियन ग्रीन कलर में उपलब्ध कराया जाएगा।

Redmi 9 के फीचर्स: इसमें 6.53 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080×2340 है। यह वॉटरड्रॉप नॉच और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन के साथ आता है। यह फोन 2 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक हेलियो जी80 प्रोसेसर से लैस है। इसमें माली-जी52 जीपीयू दिया गया है। इसकी इंटरनल स्टोरेज माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकेगा। फोन को पावर देने के लिए 5020 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 18W क्विक चार्ज 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

फोटोग्राफी के लिए फोन फोन में क्वाड रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा, तीसरा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और चौथा 2 मेगापिक्सलका का डेप्थ सेंसर है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन में पोट्रेट मोड, एचडीआर, स्क्रीन फ्लैश और सेल्फ टाइमर जैसे कैमरा फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं।