चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने Realme ने अपने घरेलू मार्केट में X50 5G और इस फोन का मास्टर एडिशन लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी का पहला फोन जो Realme UI पर काम करता है। इसे भी इवेंट के दौरान ही पेश किया गया है। Realme X50 5G में स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर, 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, क्वाड रियर कैमरा सेटअप समेत कई खास फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, Realme X50 5G Master Edition को ब्लैक और गोल्ड पैटर्न में पेश किया गया है जिसे जापानी डिजाइनर नाउतो फूकोसावा ने डिजाइन किया है।
Realme X50 5G और Realme X50 5G Master Edition की कीमत: Realme X50 5G के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,499 चीनी युआन यानी करीब 25,800 रुपये है। वहीं, इसके 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,999 चीनी युआन यानी करीब 30,900 रुपये है। इसे पोलर व्हाइट और ग्लेसियर ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा। Realme X50 5G Master Edition की कीमत 3,099 चीनी युआन यानी करीब 32,000 रुपये है। यह 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ आत है। इसे गोल्ड और ब्लैक फिनिश के साथ पेश किया गया है।
Realme X50 5G और Realme X50 5G Master Edition के फीचर्स: वेरिएंट के अलावा दोनों फोन्स के स्पेसिफिकेशन्स एक जैसे हैं। ये फोन्स एंड्रॉइड 10 पर आधारित Realme UI सॉफ्टवेयर पर काम करते हैं। यह सॉफ्टवेयर इसी इवेंट में लॉन्च किया गया है। इनमें ड्यूल सिम सपोर्ट दिया गया है। साथ ही 6.57 इंच का फुल-एचडी+ एलसीडी पंच-होल डिस्प्ले मौजूद है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080×2400 है। ये 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ आते हैं। इनका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90.4 है। इन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन दी गई है।
दोनों फोन्स 2.4 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर औऱ 12 जीबी तक की रैम से लैस हैं। इनकी इंटरनल स्टोरेज को बढ़ाया नहीं जा सकता है। फोन में 4300 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह की बैटरी 4,300 एमएएच की है। यह 30W VOOC 4.0 Flash Charge को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि यह 30 मिनट के चार्ज में 70 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है।
कैमरा सेगमेंट की बात करें तो इसमें क्वाड रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला सेंसर 64 मेगापिक्सल का है। इसका अपर्चर f/1.8 है। यह Samsung GW1 सेंसर है। दूसरा 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा है जिसका अपर्चर f/2.5 है। तीसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। यह 119 डिग्री का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है। चौथा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है। इसके साथ f/2.4 अपर्चर दिया गया है। इस फोन में दो सेल्फी कैमरा दिए गए हैं। इसका प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है। वहीं, दूसरा 8 मेगापिक्सल का सेंसर है। कुल मिलाकर फोन में 6 कैमरा दिए गए हैं।
कनेक्टिविटी के लिए फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5, ड्यूल-मोड 5जी, एनएफसी और डु ड्यूल अल-फ्रिक्वेंसी जीपीएस जैसे फीचर्स शामिल हैं। फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।