Realme X3 और Realme X3 SuperZoom लॉन्च से पहले Flipkart पर हुआ टीज, 25 जून को होगा लॉन्च

भारतीय मार्केट में 25 जून को Realme X3 और Realme X3 SuperZoom लॉन्च किए जाने की तैयारी की जा रही है। इन फोन्स के आधिकारिक लॉन्च से पहले दोनों फोन्स को लेकर ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर एक टीजर जारी किया गया है। इस टीजर से यह मालूम पड़ता है कि दोनों फोन्स को Flipkart पर उपलब्ध कराया जाएगा। यहां पर इनकी कुछ स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी भी दी गई है। कंपनी के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर Francis Wang ने इससे पहले बताया था कि जो मॉडल्स भारत में लॉन्च किए जाएंगे उनके फीचर्स यूरोप के फीचर्स से अलग होंगे।

Realme X3 और Realme X3 SuperZoom की उपलब्धता: Flipkart पर जारी किए गए टीजर के मुताबिक, दोनों ही स्मार्टफोन्स को भारत में 25 जून को दोपहर 12.30 बजे लॉन्च किया जाएगा। यहां पर फोन के कैमरा फीचर्स की जानकारी दी गई है जिनके मुताबिक, फोन में रात में आसमान को कैप्चर करने के लिए जूमिंग और स्टारी मोड उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही Nightscape 4.0 मोड भी दिया जाएगा। यहां पर फोन के कुछ कैमरा सैंपल्स भी दिए गए हैं।

Realme X3 के फीचर्स: सर्टिफिकेशन साइट TENAA की लिस्टिंग के मुताबिक, फोन में 6.57 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले दिया जा सकता है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080×2400 है। यह फोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 12 जीबी रैम तक की रैम से लैस है। इसमें 256 जीबी तक की स्टोरेज दी जा सकती है। फोन में 4100 एमएएच की बैटरी दी जाने की उम्मीद है। साथ ही कहा जा रहा है कि फोन में 6 कैमरे दिए जाएंगे। इसमें चार कैमरा सेंसर बैक पैनल पर और दो सेल्फी सेंसर शामिल होने की उम्मीद है। रियर कैमरा की बात करें तो इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का, सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का और बाकी के दौ 2 मेगापिक्सल के सेंसर होंगे। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेंसर दिए जाने की उम्मीद है।

Realme X3 SuperZoom के फीचर्स: ये फीचर्स यूरोप में लॉन्च हुए मॉडल के हैं। यह फोन एंड्रॉइड 10 पर आधारित Realme UI पर काम करता है। इसमें 6.6 इंच का फुल एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080×2400 है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है। यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर से लैस है। इसमें एड्रेनो 640 जीपीयू दिया गया है। यह फोन 12 जीबी तक की रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज से लैस है। इसे माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा बढ़ाया नहीं जा सकेगा।

फोन में क्वाड रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.8 है। दूसरा 8 मेगापिक्सल का सेंसर है। तीसरा 8 मेगापिक्सल का (अपर्चर f/2.3) और चौथा 2 मेगापिक्सल का (अपर्चर f/2.4) है। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है जिसका अपर्चर f/2.5 है। फोन में एस्ट्रोफोटोग्राफी के लिए स्टारी मोड दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 4200 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 30W डार्ट चार्ज को सपोर्ट करती है। कनेक्विटिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ v5.0, ड्यूल-बैंड वाई-फाई और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।