Realme यूजर्स का अनुभव हो जाएगा और बेहतर, जल्द शुरू होगी Realme UI की बीटा टेस्टिंग

चीन की फोन निर्माता कंपनी Realme अपना यूजर इंटरफेस लॉन्च करने की तैयारी में है। इसका बीटा प्रोग्राम Realme X2 के लिए 20 जनवरी से शुरू किया जाएगा। अब तक कंपनी अपने फोन्स में OPPO का यूजर इंटरफेस ColorOS इस्तेमाल करता था। ऐसा माना जा रहा है कि Realme UI को ColorOS की तुलना में बेहतर फीचर्स के साथ पेश किया जा सकता है। यह इंटरफेस एंड्रॉइड पर आधारित होगा। इसके बारे में Realme की तरफ से फिलहाल कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

Realme UI की बीटा टेस्टिंग के लिए इन बातों पर दें खास ध्यान:

हाल ही में Realme कम्युनिटी पेज पर एक जानकारी साझा की गई है। इसके मुताबिक नए UI के टेस्टिंग का मौका केवल Realme X2 यूजर्स को ही मिलेगा। हालांकि, अगर यूजर्स को यह टेस्टिंग करनी है तो उन्हें NDA अग्रीमेंट साइन करना होगा। यही नहीं, अगर कई फर्स्ट टाइम टेस्टर है तो उसे अपना आधार कार्ड या अन्य आइडेंटिफिकेशन प्रूफ की मदद से साइन-अप करना होगा।

अगर कोई यूजर कंपनी के नए इंटरफेस की टेस्टिंग करना चाहता है तो उसका भारतीय नागरिक होना जरूरी है। साथ ही उसकी उम्र भी 18 वर्ष या उससे ज्यादा होनी चाहिए। वहीं, यूजर के पास Realme X2 भी होना चाहिए। इच्छुक यूजर्स 20 जनवरी से लेकर 27 जनवरी, 2020 के बीच बीटा टेस्टिंग के लिए रजिस्टर कर पाएंगे। अगर एप्लीकेशन मंजूर होता है तो यूजर को मेल भेज दिया जाएगा। 1 फरवरी 2020 से बीटा टेस्टिंग शुरू की जाएगी।

इससे पहले खबर आई थी कि Realme अपने यूजर इंटरफेस को पिछले साल नवंबर में पेश करने वाला था। लेकिन किसी वजह के चलते यह लॉन्च नहीं किया गया था। उस समय इस OS की कॉन्सेप्ट इमेज सामने आई थी। इसे कब तक लॉन्च किया जाएगा इसके बारे में अभी कुछ भी कहा नहीं जा सकता है।