48 मेगापिक्सल से लैस Realme Narzo 10 आज एक बार फिर सेल के लिए होगा उपलब्ध

Realme Narzo 10 को आज एक बार फिर से ई-कॉमर्स वेबसाइट पर सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। यह फोन ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर आज दोपहर 12 बजे से खरीदा जा सकेगा। Flipkart के अलावा इस फोन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट realme.com पर भी उपलब्ध कराया जाएगा। इस फोन की कीमत 11,999 रुपये है। यह फोन केवल एक ही वेरिएंट में पेश किया गया है। वहीं, फोन पर कई ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं जिनकी जानकारी हम आपको यहां दे रहे हैं।

Realme Narzo 10 की कीमत और ऑफर्स: इस फोन को केवल एक ही वेरिएंट में पेश किया गया है जो 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस है। इसकी कीमत 11,999 रुपये है। इसे ग्रीन और व्हाइट कलर में उपलब्ध कराया गया है। कंपनी की वेबसाइट पर ऑफर्स की बात करें तो MobiKwik से पेमेंट करने पर 100 फीसद का सुपरकैश दिया जाएगा। वहीं, Flipkart के जरिए फोन खरीदने पर भी कई ऑफर्स दिए जा रहे हैं। Flipkart Axis बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5 फीसद का अनलिमिटेड कैशबैक और Axis बैंक बज क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5 फीसद का ऑफ उपलब्ध कराया जाएगा। इसे No cost EMI पर भी खरीदा जा सकेगा।

Realme Narzo 10

Realme Narzo 10 के फीचर्स: इसमें 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720 x 1600 है। यह फोन वॉटरड्रॉप नॉच के साथ आता है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 89.8 फीसद है। यह फोन मीडियाटेक हेलियो जी80 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में क्वाड रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। इसका अपर्चर f/1.8 है। इसका दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर, तीसरा 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर और चौथा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर मौजूद है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन एंड्रॉइड 10 पर आधारित Realme UI पर काम करता है। इसमें फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।