चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme आज भारतीय मार्केट में Realme C3 लॉन्च कनरे की तैयारी में है। यह फोन कंपनी की Realme C सीरीज का लेटेस्ट स्मार्टफोन होगा। साथ ही Realme C1 और Realme C2 का अपग्रेडेड वेरिएंट होगा। इस फोन की कीमत 5,000 रुपये से लेकर 6,000 रुपये के बीच हो सकती है। आपको बता दें कि इस फोन को ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए पेश कया जाएगा। यह लाइव स्ट्रीमिंग कंपनी के आधिकारिक Facebook पेज और YouTube पर दोपहर 12.30 बजे से शुरू होगी।
Realme C3 के फीचर्स:
Flipkart लिस्टिंग से पता चला था कि फोन में 6.5 इंच का वॉटरड्रॉप डिस्प्ले दिया जाएगा। साथ ही कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन के साथ स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 89.8 फीसद है। फोन को पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी उपलब्ध कराई गई है। इसका स्टैंडबाय टाइम 30 दिन, कॉलिंग 43.9 घंटे, म्यूजिक स्ट्रीमिंग 19.4 घंटे, यूट्यूब 20.8 घंटे और PUBG के लिए 10.6 घंटे का बताया गया है। यह फोन एंड्रॉइड 10 पर आधारित ColorOS 7-based Realme UI पर काम कर सकता है।
कैमरा सेगमेंट की बात करें तो फोन में ड्यूल-रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। यह कैमरा AI आधारित है। इसका पहला सेंसर 12 मेगापिक्सल का है। यह क्रोमा बूस्ट, स्लो-मोशन वीडियो, HDR मोड और पैनोरामा सेल्फी फीचर के साथ पेश किया जाएगा। यह फोन दो वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। पहला 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ वहीं, दूसरा 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा।
मीडिया इनवाइट में Realme C3 के साथ ‘Entertainment Ka Superstar’ लिखा गया है। इससे यह संकेत मिल रहे हैं फोन में बड़ी बैटरी और दमदार प्रोसेसर दिया जा सकता है। इस फोन को हाल ही में FCC सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट किया गया था। लिस्टिंग के अनुसार, Realme C3 को Android 10 के साथ पेश किया जा सकता है। साथ ही फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है।