30 जून को लॉन्च होगा Realme C11, मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर से होगा लैस

Realme C11 स्मार्टफोन को 30 जून को लॉन्च किया जाएगा। इस बात की जानकारी कंपनी ने अपने आधिकारिक Realme Malaysia के फेसबुक पेज से दी है। यहां दी गई जानकारी के मुताबिक, फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर दिया जाएगा। Realme C11 दुनिया का पहला फोन होगा जिसमें यह प्रोसेसर दिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त कंपनी की तरफ से कोई अन्य जानकारी नहीं दी गई है। साथ ही बताया गया है कि यह फोन 30 जून को लॉन्च किया जाएगा। यह जानकारी कंपनी के Malaysia पेज पर दी गई है ऐसे में यह कहा जा सकता है कि इस फोन को Malaysia में लॉन्च किया जाएगा।

Realme C11 की लीक डिटेल्स:  कुछ जाने-माने टिप्सटर ने इस फोन के फीचर्स की जानकारी दी है। उनका कहना है कि फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। वहीं, ड्यूल रियर कैमरा सेटअप भी दिए जाने की उम्मीद है। इसका प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का होगा। Realme C11 को 30 जून को भारतीय समयानुसार सुबह 8:30 बजे लॉन्च किया जाएगा। इस फोन को भारत में कब लॉन्च किया जाएगा इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है।

Realme C11 के फीचर्स: कंपनी ने बताया है कि इस फोन में मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर दिया गया होगा। साथ ही इसमें ऑक्टा-कोर प्रोसेसर 12एनएम प्रक्रिया से बनाया गया है। वहीं, इसकी क्लॉक स्पीड 2.3 गीगाहर्ट्ज है। फोन में 6.5 इंच मिनी-ड्रॉप डिस्प्ले दिया गया होगा। यह फोन ड्यूल-सिम सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है। फोन 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश किया जा सकता है। इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकेगा। फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। इसके अलावा ड्यूल रियर कैमरा सेटअप भी दिए जाने की उम्मीद है। इसका प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का होगा।Realme C11में एंड्रॉइ़ड 9 ओएस दिया जा सकता है। साथ ही इसका मॉडल नंबर RMX2185 है।