Realme C11 को भारत में 5000mAh बैटरी के साथ 14 जुलाई को किया जाएगा लॉन्च

Realme C11 स्मार्टफोन को 14 जुलाई को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। इस फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर लिस्ट किया गया है। यहां फोन को लेकर कुछ जानकारियां दी गई हैं। इन डिटेल्स को बताने से पहले आपको बता दें कि इस फोन को कुछ ही समय पहले मलेशियाई बाजार में लॉन्च किया गया था। यहां पर फोन को 5000 एमएएच बैटरी, ड्यूल रियर कैमरा, 13 मेगापिक्सल सेंसर के साथ पेश किया गया है। वहीं, भारत में भी इसी तरह के फीचर्स के साथ फोन को पेश किया जा सकता है।

Flipkart पर लिस्टिंग के मुताबिक, Realme C11 में बड़ी बैटरी और बड़ा डिस्प्ले दिया जाएगा। फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी जाएगी। यह 40 दिन का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है। वहीं, 12.1 घंटो का गेमिंग टाइम, 21.6 घंटों का मूवी टाइम और 31.9 घंटों का कॉलिंग टाइम देने में भी सक्षम है। साथ ही यह भी माना जा सकता है कि यह फोन एक्सक्लूसिवली Flipkart पर ही उपलब्ध कराया जाएगा।

Realme C11 की मलेशियाई बाजार में कीमत और फीचर्स: मलेशिया में इस फोन की कीमत RM 429 यानि करीब 7,560 रुपये है। इस फोन को मिंट ग्रीन और पेपर ग्रे कलर में उपलब्ध कराया गया है। फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.5 इंच का एचडी+ मिनी ड्रॉप फुलस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1600 x 720 है। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3+ की प्रोटेक्शन दी गई है। यह फोन एंड्रॉइड 10 पर काम करता है। साथ ही यह फोन मीडियाटेक हेलियो जी35 प्रोसेसर से लैस है। यह फोन केवल एक ही वेरिएंट के साथ पेश किया गया है। यह 2 जीबी रैम औऱ 32 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए Realme C11 में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप उपलब्ध कराया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है जो एलईडी फ्लैश के साथ आता है। वहीं, दूसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है। लेकिन सिक्योरिटी के लिए फेस-अनलॉक फीचर दिया गया है।