बजट रेंज में जल्द लॉन्च हो सकता है Realme C11, फीचर्स ऑनलाइन हुए स्पॉट

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme जल्द ही एक हैंडसेट लॉन्च करने की तैयारी में है। इस फोन का नाम Realme C11 है। इसे सर्टिफिकेशन वेबसाइट NBTC पर स्पॉट किया गया है। यहां पर फोन के फीचर्स की जानकारी नहीं दी गई हैं। लेकिन फोन का मॉडल नंबर जरूर बताया गया है। इस स्मार्टफोन का मॉडल नंबर RMX2185 बताया जा रहा है। इससे पहले कंपनी ने Realme C3 को लॉन्च किया था। हालांकि, Realme C11 को कब तक लॉन्च किया जाएगा इसकी जानकारी फिलहाल उपलब्ध नहीं कराई गई है।

MySmartPrice वेबसाइट पर सबसे पहले Realme C11 को स्पॉट किया गया था। इस फोन ने एशियन बाजार के कई सर्टिफिकेशन्स पास कर लिए हैं जिनमें से थाइलैंड का NBTC, यूरेशिया का EEC, मलेशिया का SIRIM और इंडोनेशिया का TKDN शामिल हैं। NBTC सर्टिफिकेशन लिस्टिंग में फोन का नाम Realme C11 है। साथ ही यहां पर इसे LTE सर्टिफिकेशन भी मिल गया है। इस समय जितने भी स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जा रहे हैं वो सभी LTE सपोर्ट के साथ ही पेश किए जाते हैं।

Realme C सीरीज के मॉडल्स की बात करें तो इसमें Realme C1, Realme C2 और Realme C3 स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जा चुके हैं। Realme Narzo 10A और Narzo 10 को भारत में लॉन्च किया गया था।

Realme Narzo 10A के फीचर्स: यह फोन एंड्रॉइड 10 पर आधारित Realme UI पर काम करता है। इसमें 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720×1600 है। यह फोन मीडियाटेक हेलियो जी70 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जिसका प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है। दूसरा 2 मेगापिक्सल का पोट्र्र्रेट सेंसर और तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है। साथ ही 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में माइक्रो यूएसबी पोर्ट, वाईफाई, ब्लूटूथ 5.0 और जीपीएस जैसे फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं।