1,999 रुपये वाले Realme Buds Q TWS Earbuds की पहली सेल आज होगी आयोजित, पढ़ें ऑफर डिटेल्स

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने भारत में Buds Q ट्रू वायरलेस ईयरबड्स लॉन्च किए थे। इन ईयरबड्स को पिल-शेप्ड चार्जिंग केस के साथ पेश किया गया है। साथ ही कंपनी ने दावा किया है अगर एक दिन में यूजर इन बड्स को 3 घंटे इस्तेमाल करता है तो Realme Buds Q को एक हफ्ते में एक बार चार्ज करना काफी होगा। आज इनकी पहली सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon India और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Realme.com पर आयोजित की जाएगी। तो चलिए जानते हैं कि इन ईयरबड्स की कीमत और ऑफर डिटेल्स।

Realme Buds Q की कीमत और उपलब्धता: इन ईयरबड्स की कीमत 1,999 रुपये है। इसे क्वाइट ब्लैक, क्वाइट येलो और क्वाइट व्हाइट कलर में उपलब्ध कराया गया है। दोपहर 12 बजे से यूजर्स इन ईयरबड्स को Amazon और Realme.com से खरीद पाएंगे। कंपनी ने कहा है कि जल्द ही इन्हें ऑफलाइन मार्केट में भी पेश किया जाएगा। इसके साथ रियलमी एक्सचेंज ऑफर उपलब्ध कराया जा रहा है।

Realme Buds Q के फीचर्स: इसे फ्रेंच आर्टिस्ट जोस लेवी द्वारा डिजाइन किया गया है। इसे कोबल आधारित डिजाइन के साथ पेश किया गया है। इसे PC + ABS पॉलिमर कमपोजिट मैटेरियल से बनाया गया है। इसका सिंगल हेडफोन A4 साइज पेपर से भी हल्का है। वायरलेस ईयरबड्स में 40 एमएएच की बैटरी दी गई है। वहीं, चार्जिंग केस में 400 एमएएच की बैटरी दी गई है। ईयरबड्स सिंगल चार्ज में 4.5 घंटे का प्लेबैक टाइम देने में सक्षम है। वहीं, चार्जिंग केस के साथ 20 घंटे का प्लेबैक टाइम देने में सक्षम है। कंपनी ने दावा किया है कि अगर एक दिन में यूसेज 3 घंटे की है तो Realme Buds Q को एक हफ्ते में एक बार चार्ज किया जाना काफी है।

इन ईयरबड्स में 10mm डायनेमिक बूस्ट बास ड्राइवर दिया गया है। यह बेहतर साउंड क्वालिटी के साथ पेश किया गया है। साथ ही बास लेवल्स के लिए Realme डायनेमिक बास बूस्ट तकनीक भी उपलब्ध कराई गई है। इसमें R1Q ट्रू वायरलेस चिप और लो लेटेंसी गेमिंग मोड भी दिया गया है। इससे गेम खेलते समय बेहतर ऑडियो और वीडियो क्वालिटी मिलेगी। ये ईयरबड्स माइक्रो-यूएसबी पोर्ट के जरिए चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं। दो घंटे में ईयरबड्स को फुल चार्ज किया जा सकता है। वहीं, चार्जिंग केस को भी दो घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। इसका चार्जिंग केस 30W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करता है।