आज भारत में लॉन्च होगा Realme 6i, 15,000 रुपये से कम हो सकती है कीमत

आज भारतीय मार्केट में Realme 6i को भी लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन की जानकारी ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart की मोबाइल ऐप पर दी गई थी। यहां दी गई जानकारी के मुताबिक, इस फोन की कीमत 15,000 रुपये के आस-पास हो सकती है। माना जा रहा है कि यह फोन Realme 6s का रीब्रांडेड वेरिएंट हो सकता है। चलिए जानते हैं इस फोन की कीमत, ऑफर्स और फीचर्स की डिटेल्स।

एक टिपस्टर द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, Flipkart पर Realme 6i के लिए माइक्रोवेबसाइट बनाई गई है। यहां पर फोन को मीडियाटेक हीलियो जी90टी चिपसेट और 90 हर्ट्ज के साथ लिस्ट किया गया है। साथ ही फोन में पंच-होल डिस्प्ले डिजाइन भी दिए जाने की उम्मीद है। Realme 6i के संभावित फीचर्स की बात करें तो फोन में क्वाड-रियर कैमरा सेटअप दिए जाने की उम्मीद है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का होगा। दूसरा 8 मेगापिक्सल, तीसरा 2 मेगापिक्सल और चौथा 2 मेगापिक्सल का होगा। फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर भी दिया जा सकता है। साथ ही 5000 एमएएच बैटरी भी दी जा सकती है। फोन में 6.5 इंच का LCD डिस्प्ले दिए जाने की उम्मीद है। फोन की कीमत भारत में 15,000 रुपये से कम हो सकती है।

Realme 6S की कीमत: इस फोन को एक ही वेरिएंट में पेश किया गया है जो 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज से लैस है। इसकी कीमत 199 यूरो यानी करीब 16,500 रुपये है। इसे इक्लिप्स ब्लैक और लूनर व्हाइट कलर में पेश किया गया है। इसे प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। इस फोन को 2 जून से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

Realme 6S के फीचर्स: फोन में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस LCD पंच-होल डिस्प्ले मौजूद है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080 x 2400 है। फोन के डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन दिया गया है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90.5 फीसद है। यह फोन मीडियाटेक हेलियो जी90टी गेमिंग प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी स्टोरेज दी गई है। यह फोन एंड्रॉइड 10 पर आधारित Realme UI पर काम करता है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर है जिसका अपर्चर f/2.3 है। यह 119 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ आता है। फोन में 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और 2 मोनोक्रोम सेंसर भी मौजूद है। फोन का सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/2.0 का है। फोन को पावर देने के लिए 4300 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 30W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में यूएसबी टाइप सी फीचर भी मौजूद है।