भारत में लॉन्च हुआ Realme 6 का नया वेरिएंट, कीमत 15,999 रुपये

Realme 6 स्मार्टफोन का नया वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इससे पहले फोन को तीन वेरिएंट में पेश किया गया था। अब फोन को चार वेरिएंट में खरीदा जा सकेगा। इस फोन की सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर आयोजित की जाएगी। रैम और स्टोरेज के अलावा फोन के सभी फीचर्स पहले जैसे हैं। तो चलिए जानते हैं फोन के फीचर्स और कीमत की डिटेल्स।

Realme 6 की कीमत:

इस फोन के नए 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है। वहीं, इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। फोन के हाई-एंड 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है। इसे कॉमेट ब्लू और कॉमेट व्हाइट कलर में खरीदा जा सकेगा। इस फोन के नए वेरिएंट को कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। लेकिन यह फोन अभी Notify Me पर ही है।

Realme 6 के फीचर्स:

यह फोन एंड्रॉइड 10 पर आधारित रियलमी यूआई पर काम करता है। इसमें 6.5 इंच का फुल-एचडी+ अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080×2400 है। इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज और आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90.5 फीसद है। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन दी गई है। यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी90टी प्रोसेसर से लैस है। इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। पहला 64 मेगापिक्सल का सेंसर है। यह Samsung GW1 लेंस से लैस है। इसमें 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल का कैमरा पोर्ट्रेट शॉट्स और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद है। वहीं, 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर भी दिया गया है।

फोन को पावर देने के लिए 4300 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 30W फ्लैश चार्ज तकनीक को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।