स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Poco आज भारत में अपना एक नया हैंडसेट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस फोन का नाम Poco M2 Pro होगा। यह लॉन्च इवेंट दोपहर 12 बजे से आयोजित किया जाएगा। इस फोन को हाल ही में ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर लिस्ट किया गया था। ऐसे में यह माना कहा जा सकता है कि इस फोन को एक्सक्लूसिवली Flipkart पर उपलब्ध कराया जाएगा। फोन के लॉन्च से पहले ही इसके कुछ फीचर्स लीक हुए थे जिसकी जानकारी हम आपको यहां दे रहे हैं।
Poco M2 Pro के संभावित फीचर्स: Flipkart लिस्टिंग के मुताबिक, फोन में 33W फास्ट चार्ज सपोर्ट दिया गया होगा। साथ ही फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप भी दिया जाएगा। खबरों के मुताबिक, इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का होगा। यह Samsung ISOCELL GM2 सेंसर के साथ पेश किया जा सकता है। साथ ही फोन में क्वालकॉम प्रोसेसर भी दिया जाएगा। इस फोन को ब्लूटूथ और वाई-फाई सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स पर भी कुछ समय पहले स्पॉट किया गया था। फोन की कीमत के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है। टीजर से पता चला था कि इस फोन का डिजाइन Redmi Note 9 Pro सीरीज की तरह हो सकता है।
वाई-फाई सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स के मुताबिक, फोन को एंड्रॉइड 10 आधारित MIUI 11 ओएस के साथ पेश किया जा सकता है। वहीं, फोन में वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल-बैंड वाई-फाई कनेक्टिविटी दी जा सकती है। इसके अलावा ब्लूटूथ SIG सर्टिफिकेशन के मुताबिक, Poco M2 Pro स्मार्टफोन ब्लूटूथ वर्जन 5.0 के साथ पेश किया जा सकता है। फोन में क्ववालकॉम स्नैपड्रैगन 720 प्रोसेसर दिए जाने की उम्मीद है।
Poco ने फोन का टीजर फील द सर्चसाथ ही का इस्तेमाल करके दिया था। फोन में फास्ट चार्जिंग और दमदार परफॉर्मेंस जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। साथ ही कुछ ही समय पहले Poco M2 Pro को gram कोडनेम के साथ बैंचमार्किंग साइट Geekbench पर लिस्ट किया गया था।