Oppo Reno 4 Pro को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। यह फोन Reno 3 Pro का अपग्रेडेड वेरिएंट है। फोन की खासियत की बात करें तो इसमें 65W SuperVOOC 2.0 फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी गी है। साथ ही यह फोन मात्र एक वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 34,990 रुपये है। इसे स्टारी नाइट और सिल्की व्हाइट कलर में खरीदा जा सकेगा। इसकी बिक्री 5 अगस्त से अमेजन, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील, पेटीएम मॉल और टाटा क्लिक पर शुरू की जाएगी।
Oppo Reno 4 Pro के साथ कुछ लॉन्च ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। इस फोन की खरीद पर चुनिंदा बैंक के कार्ड्स के साथ 10 प्रतिशत कैशबैक दिया जा रहा है। साथ ही Oppo ने ऐलान कर कहा है कि इस फोन के 1,000 अनोखे गिफ्ट बॉक्स प्री-ऑर्डर में उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
OPPO Reno 4 Pro की फीचर्स: यह फोन एंड्रॉइड 10 पर आधारित ColorOS 7.2 पर काम करता है। इसमें 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस 3डी बॉर्डरलेस सेंस सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080×2400 है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। वहीं, 180Hz टच सैंपलिंग रेट है। यह फोन स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर और 8 जीबी रैम से लैस है। इसमें 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकेगा। फोन में मल्टी कूलिंग सिस्टम दिया गया है। यह ग्रेफाइट ट्यूब, ग्रेफाइट शीट और कॉपर फॉयल का इस्तेमाल होने पर फोन को ओवरहीट होने से बचाता है।
फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 65W SuperVOOC 2.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। इसका अपर्चर एफ/1.7 है। दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। तीसरा और चौथा सेंसर 2 मेगापिक्सल के हैं। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में पंच-होल डिस्प्ले के साथ 32 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। वहीं, कनेक्टविटी के लिए फोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस/ ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में सुपर पावर सेविंग मोड भी मौजूद है। साथ ही इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।