Oppo Reno 3 Pro की कीमत को भारतीय मार्केट में 2,000 रुपये कम कर दिया गया है। इसके साथ ही फोन के 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को भी खरीदने के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। भारत में इस फोन को दो वेरिएंट में पेश किया गया था। पहला वेरिएंट 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। वहीं, दूसरा 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। हालांकि, अभी तक 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट उपलब्ध नहीं कराया गया था। लेकिन अब इस वेरिएंट को भी खरीदा जा सकेगा। तो चलिए जानते हैं फोन के 128 जीबी वेरिएंट पर कितनी कटौती की गई है और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत क्या है।
Oppo Reno 3 Pro की कीमत:
इस फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 31,990 रुपये थी। अब इस फोन को 2,000 रुपये कम में खरीदा जा सकेगा। इस फोन को अब 29,990 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। आपको बता दें कि फोन का यह वेरिएंट लॉन्च के समय 29,990 रुपये में ही लॉन्च किया गया था। लेकिन GST की दरों में बढ़ोत्तरी के बाद फोन की कीमत 31,990 रुपये कर दिया गया था। नई कीमत के साथ यह फोन ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon India पर उपलब्ध है। कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से प्राइस कट की जानकारी दी है। शुरुआत में मुंबई आधारित रिटेल महेश टेलिकॉम ने कहा था कि यह कटौती रिटेल स्टोर्स के लिए भी है। Oppo Reno 3 Pro के 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की बात करें तो इसकी कीमत 32,990 रुपये है। इस वेरिएंट को भी Amazon से खरीदा जा सकेगा।
The smartphone with the World’s first 44MP #DualPunchHole Camera just got more irresistible! Get ready to capture the world, Clear in Every Shot with the #OPPOReno3Pro at just INR 29,990!
Order now: https://t.co/Umdka75tnL pic.twitter.com/wdHUV99CJY— OPPO India (@oppomobileindia) July 1, 2020
Oppo Reno 3 Pro के फीचर्स:
यह फोन एंड्रॉइड 10 पर आधारित ColorOS 7 पर काम करता है। इसमें 6.4 इंच का फुल एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080×2400 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 और स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 91.5 फीसद है। यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो पी95 प्रोसेसर और 8 जीबी रैम से लैस है। इसमें 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज उपलब्ध कराई गई है। इसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट नहीं दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 4025 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 30W VOOC फ्लैश चार्ज 4.0 तकनीक को सपोर्ट करती है। साथ ही हिडेन फिंगरप्रिंट अनलॉक 3.0 तकनीक भी दी गई है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.8 है। दूसरा 13 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस है जिसका अपर्चर f/2.4 है। तीसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल शूटर है। चौथा 2 मेगापिक्सल का मोनो सेंसर है जिसका अपर्चर 1.75 माइक्रोन्स है। फोन में ड्यूल सेल्फी कैमरा दिया गया है जिसका प्राइमरी सेंसर 44 मेगापिक्सल का है और दूसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। दोनों का अपर्चर f/2.4 है।