Oppo Find X2 सीरीज को आज भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। इस सीरीज के तहत Oppo Find X2 और Oppo Find X2 Pro स्मार्टफोन्स को पेश किया जा सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो इनकी कीमत भारत में 60,000 रुपये से शुरू होकर 65,000 रुपये तक जा सकती है। साथ ही इन्हें 12 जीबी तक की रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज के साथ लॉन्च किए जाने की संभावना है।
Oppo Find X2 Series की संभावित कीमत: एक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो Oppo Find X2 की भारत में कीमत 60,000 रुपये से 65,000 रुपये तक हो सकती है। यह इसके 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज की कीमत हो सकती है। अब बात करते हैं Oppo Find X2 Pro की। इसकी कीमत फिलहाल सामने नहीं आई है।
Oppo Find X2 Pro के संभावित फीचर्स: यह फोन एंड्रॉइड 10 पर आधारित कलरओएस 7.1 पर काम करता है। इसमें 6.7-इंच क्यूएचडी+ अल्ट्रा विजन डिस्प्ले दिया गया है। यह 120 हर्ट्ज से लेकर 240 हर्ट्ज तक पेश किया जा सकता है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद होगा जिसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का होगा। दूसरा 13 मेगापिक्सल का होगा। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद होगा। फोन में 4260 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। यह 65W SuperVOOC 2.0 फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट कर सकता है। यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर से लैस हो सकता है।
Oppo Find X2 के संभावित फीचर्स: यह फोन एंड्रॉइड 10 पर आधारित कलरओएस 7.1 पर काम करता है। इसमें 6.7-इंच क्यूएचडी+ अल्ट्रा विजन डिस्प्ले दिया गया है। यह 120 हर्ट्ज से लेकर 240 हर्ट्ज तक पेश किया जा सकता है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद होगा जिसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का होगा। दूसरा 12 मेगापिक्सल का और तीसरा 13 मेगापिक्सल का होगा। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद होगा। फोन में 4260 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। यह 65W SuperVOOC 2.0 फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट कर सकता है। यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर से लैस हो सकता है।