Oppo F15 का नया वेरिएंट 4 जीबी रैम के साथ हुआ लॉन्च, जानें डिटेल्स

Oppo F15 स्मार्टफोन को भारत में जनवरी 2020 ममें लॉन्च किया गया था। लॉन्च के समय यह फोन एक ही वेरिएंट में पेश किया गया था जो कि 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। लेकिन अब इस फोन का एक लो-एंड वेरिएंट भी लॉन्च कर दिया गया है। यह वेरिएंट 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इस वेरिएंट को फिलहाल ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर लिस्ट नहीं किया गया है। इसकी कीमत की जानकारी भी फिलहाल नहीं दी गई है।

मुंबई के रिटेलर महेश टेलिकॉम ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया है जिसमें बताया है कि Oppo F15 के 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,990 रुपये है। हालांकि, कंपनी की तरफ से इस वेरिएंट की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

Oppo F15 के फीचर्स:

6.4 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन दी गई है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080×2400 है। ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो पी70 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम उपलब्ध कराई गई है। साथ ही 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है जिसे 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन ड्यूल सिम सपोर्ट करता है। यह फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर आधारित ColorOS 6.1.2 के साथ आता है।

क्वाड रियर कैमरा सेटअप वाले इस फोन का प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। वहीं, दूसरा 8 मेगापिक्सल का है। बाकी दो सेंसर्स 2 मेगापिक्सल के साथ आते हैं। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मौजूद है। इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट करती है।