स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने अपना नया हैंडसेट लॉन्च किया है जिसका नाम Ace 2 EVA Limited Edition है। इस फोन का डिजाइन anime सीरीज Neon Genesis Evangelion से लिया गया है या यूं भी कहा जा सकता है कि यह इस सीरीज से इंस्पायर्ड है। इस फोन को केवल एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। फिलहाल इसे चीन में पेश किया गया है। बाकी के देशों में इसे कब तक पेश किया जाएगा इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है। आपको बता दें कि कंपनी ने Oppo Ace 2 EVA Limited Edition के साथ यह भी खुलासा किया है कि जून महीने में Oppo स्मार्ट बैंड को भी लॉन्च किया जा सकता है।
Oppo Ace 2 EVA Limited Edition की कीमत: इस फोन को 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया गया है जिसकी कीमत 4399 चीनी युआन यानी करीब 46,500 रुपये है। इस फोन को प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। यूजर्स इसे 1 जून से सेल में खरीद पाएंगे। जैसा कि फोन के नाम से पता चलता है कि यह फोन लिमिटेड एडिशन के तहत पेश किया गया है ऐसे में इस फोन की केवल 10,000 यूनिट्स ही उपलब्ध कराई जाएंगी।
Oppo Ace 2 EVA Limited Edition के फीचर्स: इसमें 6.5 इंच का फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080×2400 है। यह फोन स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर पर काम करता है। साथ ही इसमें 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज दी गई है। फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 65W SuperVOOC 2.0 फ्लैश चार्ज को सपोर्ट करती है। साथ ही यह फोन 40W Air VOOC वायरलेस फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। इसका अपर्चर f/1.7 है। फोन का दूसरा सेंसर 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है जिसका अपर्चर f/2.2 है। वहीं, तीसरा 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट सेंसर और चौथा 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर है। फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है।