ड्यूल रियर कैमरा और 4230mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Oppo A12s,जानें कीमत

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने अपना नया बजट रेंज स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस फोन का नाम Oppo A12s है। यह फोन मीडियाटेक हेलियो पी35 प्रोसेसर और ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 4350 एमएएच की बैटरी दी गई है। इस फोन को अभी कंबोडिया मार्केट में लॉन्च किया गया है। जल्द ही इस फोन को अन्य मार्केट्स में भी लॉन्च किया जा सकता है।

Oppo A12s की कीमत: इस फोन को केवल एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। यह 3 जीबी रैम औऱ 32 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 129 डॉलर यानी करीब 9,700 रुपये है। इसे ब्लू और ग्रे दो कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकेगा। इसकी जानकारी कंपनी के कंबोडियाई फेसबुक अकाउंट पर दी गई है।

Oppo A12s के फीचर्स: इसमें 6.2 इंच का एचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720×1520 है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 88.3 फीसद है। यह फोन 2.3 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक हेलियो पी35 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 3 जीबी रैम औऱ 32 जीबी स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। फोन को पावर देने के लिए 4230 एमएएच की बैटरी दी गई है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। दूसरा 2 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए फोन में एआई ब्यूटी फीचर के साथ 5 मेगापिक्सल का है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। साथ ही फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है। यह फोन एंड्रॉइड 9 पर काम करता है।

कुछ ही समय पहले भारतीय मार्केट में Oppo A12 लॉन्च किया गया था। इस फोन की शुरुआती कीमत 9,990 रुपये थी। यह इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज की कीमत है। यह फोन ड्यूल रियर कैमरा और 4230 एमएएच की बैटरी से लैस है। यहां पढ़ें फोन के फीचर्स