Oppo A11k भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत से फीचर्स तक हर डिटेल

भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में Oppo A11k हैंडसेट को लॉन्च कर दिया गया है। यह फोन बजट रेंज में पेश किया गया है। Oppo A11k ड्यूल रियर कैमरा और 4230 एमएएच बैटरी से लैस है। साथ ही इसमें वाटरड्रॉप स्टाइल डिस्प्ले दी गई है। फोन को 3D Flowing Blaze डिजाइन के साथ पेश किया गया है। इस फोन को सेल के लिए उपलब्ध करा दिया है।

Oppo A11k की कीमत: इस फोन को केवल एक ही वेरिएंट में पेश किया गया है। यह 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 8,990 रुपये है। इसे डीप ब्लू और फ्लोइंग सिल्वर कलर में खरीदा जा सकेगा। इस फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon India पर सेल के लिए उपलब्ध कराया गया है। इसे ऑफलाइन मार्केट में उपलब्ध कराया जाएगा या नहीं इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है। इस फोन के साथ ऑफर भी दिया जा रहा है। अगर यूजर फोन को एसबीआई कार्ड के जरिए खरीदता है तो उसे 10 फीसद का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा। साथ ही 7,950 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।

Oppo A11k के फीचर्स: यह फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर आधारित ColorOS 6.1 पर काम करता है। इसमें 6.2 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720×1520 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 और पिक्सल डेंसिटी 270ppi है। यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। दूसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। वहीं, फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर भी मौजूद है। फोन में एआई से लैस ब्यूटूफिकेशन मोड भी दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 4230 एमएएच की बैटरी दी गई है जो एक बार चार्ज करने में पूरे दिन चल सकती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।