OnePlus Nord को आज भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। इस फोन की प्री-बुकिंग्स पहले ही ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर शुरू की जा चुकी हैं। ऐसे में यह माना जा सकता है कि फोन को एक्सक्लूसिवली Amazon पर ही उपलब्ध कराया जाएगा। इस फोन को लेकर यूजर्स के बीच काफी उत्सुकता है। फोन के फीचर्स से लेकर डिजाइन तक कुछ न कुछ कंपनी द्वारा टीज किया जा चुका है। यह फोन 12 जीबी तक की रैम और 48 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर के साथ पेश किया जा सकता है। तो चलिए जानते हैं इस फोन के संभावित फीचर्स की डिटेल्स।
OnePlus Nord के संभावित फीचर्स: फोन में AMOLED स्क्रीन दी जा सकती है। साथ ही यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी चिपसेट से लैस होगा। पोन में ड्यूल सेल्फी कैमरा दिए जाने की भी संभावना है। इसका प्राइमरी सेंसर 105 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू वाले वाइड एंगल लेंस के साथ पेश किया जा सकता है। साथ ही फोन में 6.44 इंच का डिस्प्ले भी दिया जा सकता है। इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज होगा। फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद होगा। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का होगा जो सोनी IMX586 सेंसर के साथ पेश किया जा सकता है। साथ ही दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर होगा। तीसरा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और चौथा 2 मेगापिक्सल का सेंसर होगा।
सेल्फी कैमरा की बात करें तो फोन में ड्यूल सेल्फी कैमरा मौजूद होगा। इसका प्राइमरी सेंसर 32 मेगापिक्सल और सेकेंडरी सेंसर 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस होगा। फोन में 8 जीबी रैम और 12 जीबी रैम के दो विकल्प दिए जा सकते हैं। साथ ही 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज विकल्प भी दिए जा सकते हैं। फोन में 4115 एमएएच की बैटरी दी जाने की संभावना है। हालांकि, फोन के लॉन्च होने के बाद ही फोन के फीचर्स और कीमत के बारे में कुछ कहा जा सकता है।