OnePlus Nord को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। यह फोन पंच-होल डिस्प्ले से लेकर क्वाड रियर कैमरा के साथ पेश किया गया है। यह फोन 5जी कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसकी कीमत 24,999 रुपये से शुरू होती है। यह फोन के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये है। वहीं, इसके 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है। इसे ब्लू मार्बल और ग्रे ऑनिक्स कलर में खरीदा जा सकेगा। फोन के बेस वेरिएंट को सितंबर महीने में उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, बाकी के दोनों वेरिएंट्स को 4 अग्सत को उपलब्ध कराया जाएगा। इसकी बिक्री कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और अमेजन पर आयोजित की जाएगी। इसे रिटेल स्टोर्स पर भी उपलब्ध कराया जाएगा।
OnePlus Nord के फीचर्स: यह फोन ड्यूल-सिम सपोर्ट करता है। साथ ही यह एंड्रॉइड 10 पर आधारित OxygenOS 10.5 पर काम करता है। इसमें 6.44 इंच का फुल-एचडी+ फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080×2400 है। इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज और आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। फोन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है। यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर और 12 जीबी तक की रैम से लैस है। साथ ही 256 जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे बढ़ाया नहीं जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा मौजूद है जिसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 लेंस के साथ आता है। इसका अपर्चर एफ/1.75 है। दूसरा 8 मेगापिक्सल का सेंसर है। तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और चौथा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए फोन में ड्यूल सेल्फी कैमरा मौजूद है। इसका प्राइमरी सेंसर 32 मेगापिक्सल का है। दूसरा 8 मेगापिक्सल का है। फोन को पावर देने के लिए 4115 एमएएच की बैटरी दी गई है जो वार्प चार्ज 30टी को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।