OnePlus 8 Pro को Geekbench पर किया गया स्पॉट, इन फीचर्स के साथ हो सकता है लॉन्च

OnePlus ने काफी कम समय में ही भारतीय मार्केट में अपने पैर जमाए हैं। अब कंपनी जल्द ही अपने अगले प्रीमियम स्मार्टफोन सीरीज OnePlus 8 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस फोन को फरवरी में लॉन्च होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस MWC 2020 में पेश किया जा सकता है। इससे पहले CES 2020 में कंपनी ने अपने हाइड कैमरा वाले स्मार्टफोन OnePlus Concept One को शोकेस किया था। कंपनी यूजर्स के बीच नई तकनीक को लाने की पुरजोर कोशिश कर रही है। OnePlus 8 सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन्स OnePlus 8, OnePlus 8 Lite और OnePlus 8 Pro को लॉन्च किया जा सकता है। अब OnePlus 8 Pro को लेकर कुछ नई लीक्स सामने आई है।

Geekbench पर स्पॉट हुआ OnePlus 8 Pro:

इस फोन को सर्टिफिकेशन बेंचमार्क वेबसाइट Geekbench पर देखा गया है। यहां दी गई लिस्टिंग के मुताबिक, फोन में 12 जीबी रैम विकल्प दिया जा सकता है। साथ ही फोन एंड्रॉइड 10 पर आधारित Oxygen 9.5 पर काम करेगा। साथ ही फोन को Kona कोडनेम के साथ लिस्ट किया गया है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 5G चिपसेट प्रोसेसर दिए जाने की खबर है। Geekbench पर फोन को सिगंल कोर में 4,296 स्कोर और मल्टी-कोर में इसे 12,531 का स्कोर मिला है।

OnePlus 8 Pro के संभावित फीचर्स:

इसमें पंच-होल डिस्प्ले दिया जा सकता है। साथ ही इसमें 6.65 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिए जाने की खबर है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz हो सकता है। आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन का डिजाइन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी स्पॉट किया गया था। फोन में कर्व्ड डिस्प्ले पैनल का इस्तेमाल किए जाने की संभावना है। साथ ही फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेट-अप दिया जा सकता है। OnePlus 8 Pro Lite की बता करें तो यह फोन नई सीरीज के अफोर्डेबल मॉडल के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है। इसमें मीडियाटेक डायमेनसिटी 1000 चिपसेट प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है।