OnePlus 8 सीरीज की फ्लैश दोपहर 12 बजे से एक बार फिर होगी शुरू, पढ़ें ऑफर डिटेल्स

OnePlus 8 सीरीज को आज दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon औप कंपनी की वेबसाइट OnePlus.in पर सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इस सीरीज के तहत OnePlus 8 Pro 5G और OnePlus 8 5G को खरीदा जा सकता है। इनके साथ कई ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। इन स्मार्टफोन्स की शुरुआती कीमत 41,999 रुपये है। इन्हें ऑनिक्स ब्लैक, ग्लेशियल ग्रीन और अल्ट्रामैरीन ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा।

OnePlus 8 Pro 5G और OnePlus 8 5G की कीमत: OnePlus 8 Pro दो वेरिएंट में आता है जिसका पहला वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस है। इस फोन को 54,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस फोन का दूसरा 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज से लैस है। इसकी कीमत 59,999 रुपये है। इसे ऑनिक्स ब्लैक, ग्लेशियल ग्रीन और अल्ट्रामैरीन ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा। वहीं, OnePlus 8 5G का पहला वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस है जिसकी कीमत 41,999 रुपये है। दूसरा वेरिएंट 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 44,999 रुपये है।

अब बात करते हैं ऑफर्स की। दोनों स्मार्टफोन्स का पेमेंट कार्ड्स के जरिए करने पर 2,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, Amazon Pay के जरिए भी पेमेंट करने पर 1,000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है। इसके साथ ही फोन को no-cost EMIs के साथ भी फोन खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा ऑडिबल मेंबरशिप का फ्री बोनस ऑडियोबुक्स और जियो यूजर्स को 6,000 रुपये के बनिफिट्स उपलब्ध कराए जाएंगे।

OnePlus 8 Pro 5G के फीचर्स: इसमें 6.78 इंच का क्वाडएचडी+ फ्लूयड एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1440×3168 है। यह 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आथा है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.8:9 है। यह 3डी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है। यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर और 12 जीबी तक की रैम दी गई है। साथ ही 256 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है। यह फोन एंड्रॉइड 10 पर आधारित Oxygen OS 10.0 पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए 4510 एमएएच की बैटरी दी गई है जो वार्प चार्ज 30टी और Warp Charge 30 Wireless को सपोर्ट करती है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.78 है। यह Sony IMX689 सेंसर के साथ आता है। वहीं, दूसरा 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस है। यह अपर्चर एफ/2.44 के साथ आता है। तीसरा 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस सेंसर है जिसका अपर्चर एफ/2.2 है। चौथा सेंसर 5 मेगापिक्सल का कलर फिल्टर कैमरा है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है।

OnePlus 8 5G के फीचर्स: इसमें 6.55 इंच का फुल एचडी प्लस फ्लूयड एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080 x 2400 है। यह 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आथा है। यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर और 12 जीबी तक की रैम दी गई है। साथ ही 256 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है। यह फोन एंड्रॉइड 10 पर आधारित Oxygen OS 10.0 पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए 4300 एमएएच की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.75 है। वहीं, दूसरा 16 मेगापिक्सल का 116-डिग्री अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है।