OnePlus 8 5G ओपन सेल में खरीदने के लिए उपलब्ध

OnePlus 8 5G को कंपनी फ्लैश सेल में उपलब्ध कराती आई है। लेकिन अब इस फोन को कभी-भी खरीदा जा सकता है। इस फोन को कंपनी ने ओपन सेल में उपलब्ध करा दिया है। OnePlus 8 5G को ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon India या OnePlus की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा। इस फोन की कीमत 41,999 रुपये से शुरू होती है। तो चलिए जानते हैं फोन की कीमत, ऑफर्स और फीचर्स की डिटेल्स।

OnePlus 8 5G की कीमत और ऑफर्स: यह फोन तीन वेरिएंट में आता है। इसका पहला वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 41,999 रुपये है। वहीं, इसका दूसरा वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 44,999 रुपये है। वहीं, तीसरा वेरिएंट 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 49,999 रुपये है। ऑफर्स की बात की जाए तो इस फोन के साथ SBI कार्ड यूजर्स को एक ऑफर दिया जा रहा है। इस कार्ड का इस्तेमाल करने पर यूजर्स को 2,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं, 1,000 रुपये का Amazon Pay कैशबैक भी मिलेगा अगर यूजर्स इसे प्री-बुक भी करते हैं। फोन को नो कॉस्ट ईएमआई के साथ भी खरीदा जा सकेगा। Jio Digital Life के जरिए 6,000 रुपये के बेनिफिट्स दिए जाएंगे।

OnePlus 8 5G के फीचर्स: इसमें 6.55 इंच का फुल एचडी प्लस फ्लूयड एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080 x 2400 है। यह 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आथा है। यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर और 12 जीबी तक की रैम दी गई है। साथ ही 256 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है। यह फोन एंड्रॉइड 10 पर आधारित Oxygen OS 10.0 पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए 4300 एमएएच की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.75 है। वहीं, दूसरा 16 मेगापिक्सल का 116-डिग्री अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G SA/NSA, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 6 802.11 ax 2X2 MIMO, ब्लूटूथ 5.1, GPS (L1+L5 Dual Band) + ग्लोनास जैसे फीचर्स दिए गए हैं।