स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus ने आधिकारिक तौर पर अपने एक हैंडसेट की कीमत को कम कर दिया है। OnePlus 7T Pro की कीमत को 6,000 रुपये कम किया गया है। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि सरकार ने नॉन-एसेंशियल्स प्रोडक्टस की बिक्री से प्रतिबंध हटा दिया है। लेकिन इन प्रोडक्टस की डिलीवरी केवल ग्रीन और ऑरेंज जोन के कुछ चुनिंदा पिनकोड्स में ही किए जाएंगे। आपको बता दें कि इस फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon के साथ-साथ कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से भी कम कीमत में खरीदा जा सकता है।
Amazon पर सस्ते में खरीद पाएंगे OnePlus 7T Pro:
इस फोन के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत कटौती के बाद 47,999 रुपये है। इस फोन की MRP 53,999 रुपये थी। लेकिन अब 6,000 रुपये कटौती के बाद फोन को 47,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं, इसके 12 जीबी रैम और 256 स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 58,999 रुपये ही है। यहां पर की ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। इस फोन को यूजर्स No Cost EMI पर भी खरीद सकते हैं। यह ऑफर कुछ चुनिंदा कार्ड्स पर ही दिया जा रहा है। इसके अलावा Amazon Pay Balance से पेमेंट करने पर कैशबैक भी मिलेगा। वहीं, Amazon Pay ICICI Bank क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर कैशबैक भी उपलब्ध कराया जाएगा।
OnePlus 7T Pro के फीचर्स:
यह फोन का डिस्प्ले 6.67 इंच का है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1440×3120 है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर और 12 जीबी तक की रैम से लैस है। इसमें 256 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। दूसरा 16 मेगापिक्सल और तीसरा 8 मेगापिक्सल का है। वहीं, फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर दिया गया है। फोन को पावर देने के लिे 4085 एमएएच की बैटरी दी गई है। साथ ही यह फोन एंड्रॉइड 10 पर काम करता है।