OnePlus 7T Pro की कीमत में हुई 2,000 रुपये की कटौती, जानें अब कितने में मिलेगा यह फोन

लॉकडाउन में लोग अपना समय इंटरनेट सर्फिंग में बिता रहे हैं। ऐसे में अगर आप लॉकडाउन के बाद कोई नया मोबाइल खरीदने के बारे में मन बना रहे हैं तो OnePlus की डिवाइस पर नजर डाल सकते हैं। OnePlus ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में OnePlus 8 को लॉन्च करने के बाद भारतीय बाजार में इसकी कीमत का खुलासा कर दिया है। वेबसाइट में OnePlus 8 की कीमत 44,999 रुपये रखी गई है। वहीं, OnePlus 8 Pro की कीमत 54,999 रुपये रखी गई है। इसे ऑनलाइन वेबसाइट Amazon India से खरीदा जा सकेगा। OnePlus ने नई सीरीज को लॉन्च करने के बाद अपने पुराने स्मार्टफोन OnePlus 7T और OnePlus 7T Pro की कीमत को कम कर दिया है। नई कीमत के साथ इन फोन्स को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है।

OnePlus की भारतीय वेबसाइट के अनुसार, OnePlus 7T के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत को घटाकर 37,999 रुपये कर दिया गया है। जबकि लॉन्च के समय इसकी कीमत 39,999 रुपये थी। OnePlus 7T के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत को घटाकर 34,999 रुपये कर दिया गया है। -जबकि लॉन्च के समय इसकी कीमत 37,999 रुपये थी। वेबसाइट के मुताबिक, अभी यह दोनों फोन आउट ऑफ स्टॉक हैं और नोटिफाई मी का लिंक भी दिया गया है। इस पर क्लिक कर आपको नोटिफिकेशन मिलेगी। अनुमान यह लगाया जा रहा है कि लॉकडाउन के बाद इन फोनों की सेल शुरू हो सकती है।

आपको बता दें कि ऑनलाइन वेबसाइट Amazon India पर OnePlus 7T और OnePlus 7T Pro को कम कीमत के साथ लिस्ट किया गया है। वहीं, कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर भी इन दोनों फोन्स को नई कीमत के साथ लिस्ट किया गया है। ये दोनों ही फोन्स यूजर्स के बीच बेहद लोकप्रिय हो रहे हैं। ऐसे में अगर आप लॉकडाउन के बाद उन्हें खरीदना चाहते हैं तो ये कटौती आपके लिए एक बेहतर ऑफर है।