पुराने एंड्राइड फ़ोन में 27 सितम्बर 2021 के बाद Google ऍप्स पर साइन इन नहीं कर पाएंगे

अगर आप अभी भी किसी कारण android की पुरानी डिवाइस का इस्तेमाल कर रहें है तो जल्दी ही इसे अलबिदा कहने का समय आने वाला है | 91Mobiles की एक खबर के मुताबिक Android 2.3.7 जिंजरब्रेड या इससे भी पुराने वेरिएंट के Android फ़ोन पर Google Apps को इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे |

यह भी पढ़े: Pan Card खो जाने पर न हों परेशान, चंद मिनटों में घर पर ऐसे डाउनलोड करें e-PAN कार्ड

इस रिपोर्ट के अनुसार इस साल 27 सितम्बर से Android जिंजरब्रेड डिवाइस और इससे पुराने डिवाइस पर जीमेल, यूट्यूब और कीप जैसे Google Apps पर आप साइन इन नहीं कर पाएंगे | परन्तु उपभोक्ता वेब से इन पर साइन इन कर पाएंगे | जीमेल और google map के साथ किसी प्रकार की परेशानी से बचने के लिए आपको आपका डिवाइस कम से कम 3.0 Android या 4.0 Android में अपग्रेड करना होगा |

यह भी पढ़े: How to Clear Cache and Cookies in Chrome: कंप्यूटर, लैपटॉप और फोन में ऐसे करें डिलीट, जानें तरीका

Google अपने यूजर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 27 सितम्बर 2021 से Android 2.3.7 वेरिएंट या उससे निचे वाले वेरिएंट पर साइन इन के अनुमति नही देगा | कंपनी ने कहा की अगर आप 27 सितम्बर के बाद इन डिवाइस पर साइन इन करते है तो Google Apps की सेवा जैसे जीमेल, यूट्यूब और google map पर साइन करते समय आपको पासवर्ड गलत का संदेश वाला पॉप उप मिलसकता है |

यह भी पढ़े: WhatsApp Pay सर्विस के जरिये कैसे भेजें पैसे, इन स्टेप्स को फॉलो करके करें सेटअप

क्या Google का यह स्टेप बहुत सारे लोगों को प्रभाबित करेगा ?

जिंजरब्रेड और उससे पुराने डिवाइस इतने पुराने है की अब उसके इस्तेमाल बिलकुल ना के बराबर है | हलाकि google का यह स्टेप पुराने डिवाइस पर केबल सॉफ्टवेयर की सुरक्षा के नजरिये से सही हो सकता है |

एक रिपोर्ट के अनुसार Google का यह कहना है की पुराने डिवाइस पर यह स्टेप अकाउंट की सुरक्षा के लिहाज से भी जरुरी है | जब की इस डिवाइस को बाजार में रिलीज़ हुए 10 साल से अधिक हो चुके है, जबकि गूगल इन डिवाइस पर बेसिक सपोर्ट को बंद नहीं कर रहा है | इसी तरह का कुछ स्टेप हमे भबिष्य में कुछ अन्य पुराने Android वेरिएंट पर देख सकते है जैसे की Honeycomb और Ice Cream Sandwich यह दिनों वेरिएंट भी अक्टूबर 2011 में मार्किट में चुके थे | फ़िलहाल सबसे लेटेस्ट Android 11.0 चल रहा है जो की 8 सितम्बर 2020 रिलीज़ हुआ था |