Nubia Red Magic 5S को आज चीन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर के साथ किया जा सकता है लॉन्च

Nubia Red Magic 5S गेमिंग स्मार्टफोन को आज चीन में लॉन्च किया जाएगा। इसकी जानकारी चीन की माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट वीबो पर दी गई है। फोन के फीचर्स को लेकर भी जानकारी सामने आई थी। खबरों के मुताबिक, यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर और 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ पेश किया जा सकात है। साथ ही इसमें शोल्डर बटन भी दिया जा सकता है। फोन को कितने बजे लॉन्च किया जाएगा इसकी जानकारी तो फिलहाल नहीं दी गई है। साथ ही इसे चीन से बाहर कब लॉन्च किया जाएगा इसकी जानकारी भी फिलहाल नहीं है।

Nubia Red Magic 5S के संभावित फीचर्स:

फोन में 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट स्क्रीन दी जाएगी। साथ ही टच सैम्पलिंग रेट 240 हर्ट्ज होने की भी उम्मीद है। इसमें दो शोल्डर बटन में भी दिए जाएंगे। इनका सैम्पलिंग रेट 320 हर्ट्ज होगा। साथ ही Nubia Technology के प्रेसिडेंट Ni Fei ने कहा था कि फोन में स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर दिए जाने की उम्मीद है। इसके साथ ही फोन में बिल्ट कूलिंग टेक्नोलॉजी संबंधित भी जानकारी उपलब्ध कराई गई थी। इसमें हिट डिस्पेशन के लिए कॉपर फॉइल का उपयोग किया जाएगा। Fei ने पोस्ट में यह भी जानकारी दी थी कि रेड मैजिक 5एस फोन LPDDR5 रैम और UFS3.1 स्टोरेज उपलब्ध कराई जाएगी।

साथ ही गेमिंग सेशन के दौरान फोन को ठंडा रखने के लिए हाई-परफॉर्मेंस थर्मल जेल, लार्ज लिक्विड कूलिंग ट्यूब और एयर डक्ट्स जैसे फीचर्स का इस्तेमाल भी किया जाएगा। वहीं, फोन में एक्सटर्नल कूलिंग फैन भी दिए जाने की उम्मीद है। इससे पहले कंपनी ने Red Magic 5G और Red Magic 5G Lite भी लॉन्च किया था। इन्हें क्रमश: मार्च और जून महीने में लॉन्च किया गया था। कीमत की बात करें तो Red Magic 5G को चीन में 3,799 चीनी युआन यानी करीब 40,600 रुपये में लॉन्च किया गया था। वहीं, Red Magic 5G Lite की कीमत स्पेन में 612 यूरो यानी करीब 52,300 रुपये है।