5100mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Nubia Red Magic 5G Lite, जानें क्या है कीमत

Nubia Red Magic 5G Lite स्मार्टफोन को स्पेन में लॉन्च किया गया है। यह फोन 5जी सपोर्ट करता है। साथ ही इसमें स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर भी दिया गया है। इसके अलावा 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा भी उपलब्ध कराया गया है। इससे पहले कंपनी ने Nubia Red Magic 5G लॉन्च किया था। ऐसे में Nubia Red Magic 5G Lite स्मार्टफोन इस फोन का डाउनग्रेड वेरिएंट कहा जा रहा है।

Nubia Red Magic 5G Lite की कीमत और उपलब्धता: इस फोन की कीमत 612 यूरो यानी करीब 52,200 रुपये है। इस फोन को केवल ब्लैक कलर में ही उपलब्ध कराया गया है। इसकी सेल कब से शुरू होगी इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है। वहीं, इसे भारत या अन्य मार्केट्स में कब तक पेश किया जाएगा इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है।

Nubia Red Magic 5G Lite के फीचर्स: इसमें 6.65 इंच का ओलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 240Hz टच सैंपलिंग रेट दिया गया है। यह फोन एंड्रॉइड 10 पर काम करता है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही 8 जीबी की रैम और 256 जीबी स्टोरेज दी गई है। इसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकेगा। फोन में क्वाड रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। दूसरा 8 मेगापिक्सल का है। वहीं, तीसरा 2 मेगापिक्सल का और चौथा भी 2 मेगापिक्सल का सेंसर है। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 5100 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह 10W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Nubia Red Magic 5G के फीचर्स: इसमें 6.65 इंच का ओलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080×2340 है। यह फोन एंड्रॉइड 10 पर काम करता है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही 8 जीबी की रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। इसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकेगा। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का है। दूसरा 8 मेगापिक्सल का है। वहीं, तीसरा 2 मेगापिक्सल का सेंसर है। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है।