अब सीधे Snapchat पर ट्वीट शेयर कर पाएंगे Twitter यूजर्स, जानें इस नए कमाल के फीचर के बारे में

माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए ऐप में Tweet Fleets समेत कई फीचर्स ऐड किए थे. Tweet Fleets फीचर के जरिए 24 घंटे के अंदर ट्वीट की गई फोटोज और वीडियो अपने आप डिसअपियर जाएंगे. जैसे फेसबुक और इंस्टाग्राम स्टोरी व्हाट्सऐप स्टेटस में होता है. इसके अलावा अब ट्विटर ने अपने यूजर्स को फोटो शेयरिंग ऐप स्नैपचैट पर डायरेक्ट ट्वीट शेयर करने की परमिशन दे दी है. जिसके बाद यूजर्स को स्नैपचैट पर ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

पब्लिक ट्वीट पर ही मिलेगी ये सुविधा

एक रिपोर्ट की मानें तो फीचर अभी सिर्फ iOS यूजर्स के लिए ही अवेलेबल है और माना जा रहा है कि जल्द ही कंपनी इसे एंड्राइड यूजर्स के लिए अवेलेबल होंगा. हालांकि सिर्फ पब्लिक ट्वीट पर शेयर बटन दबाने पर यूजर्स को स्नैपचेट पर ट्वीट शेयर करने का ऑप्शन मिलेगा. प्राइवेज ट्वीट में यह ऑप्शन नहीं मिलेगा.

जल्द इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शेयर कर सकेंग ट्वीट

रिपोर्ट के अनुसार यूजर्स ट्वीट का एक स्नैप क्रिएट कर सकते हैं और इसे फ्रेंड्स के साथ शेयर कर सकते हैं. इसके अलावा यूजर्स ट्वीट को स्नैपचैट पर अपनी स्टोरी में भी ऐड कर सकते हैं. ट्विटर ने दावा किया है कि जल्द ही iOS यूजर्स ग्रुप इंस्टाग्राम स्टोरीज पर भी ट्वीट्स को शेयर कर पाएंगे और जल्द ही एंड्राइड यूजर्स के लिए भी अवेलेबल करवाया जाएगा.

थ्रेडेड रिप्लाई को किया बंद

गौरतलब है कि ट्विटर ने कुछ समय पहले थ्रेडेड रिप्लाई एक्सपेरिमेंट शुरू किया था, लेकिन यूजर्स को इससे चैट को पढ़ने में दिक्कत हो रही थी इसलिए इसे बंद करना पड़ा. इसके अलावा यूजर्स की ओर से इस फीचर को नेगेटिव फीडबैक मिल रहे थे. जिसके बाद ट्विटर ने इसे बंद करने का फैसला लिया|

Source link