21,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ Nokia Smart TV खरीदने का मौका

भारतीय बाजार में स्मार्ट टीवी को चलन तेजी से आगे बढ़ रहा है। कई कंपनियां इस सेक्टर में अपना हाथ आजमा रही हैं। Nokia की बात करें तो कंपनी ने अपना एक 43 इंच का स्मार्ट टीवी भारत में लॉन्च किया था। यह Nokia Smart TV अल्ट्रा एचडी (4K) एलईडी स्मार्ट एंड्रॉइड टीवी है। यह 43 इंच की स्क्रीन के साथ आता है। इस फोन की सेल आज दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। JBL साउंड और एंड्रॉइड 9.0 ओएस जैसे फीचर्स के साथ यह टीवी आप कई ऑफर्स के साथ खरीद पाएंगे।

Nokia Smart TV की कीमत और ऑफर्स: इसकी वास्तविक कीमत 52,999 रुपये है। इसके साथ 21,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस डिस्काउंट के साथ टीवी को 31,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही अगर आप ICICI बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको 10 फीसद का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा। वहीं, Citi बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर भी 10 फीसद का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा। No cost EMI और YouTube Premium का 6 महीने का फ्री ट्रायल भी दिया जा रहा है।

Nokia Smart TV 43 इंच मॉडल के फीचर्स: इसमें 43 इंच का 4K LED डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 3840 × 2160 है। इसका रिफ्रेश रेट 60Hz है। यह टीवी एंड्राइड 9.0 पर काम कता है। साथ ही यह टीवी 1 गीगाहर्ट्ज PureX क्वाड-कोर कॉर्टेक्स ए53 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 2.25 जीबी की रैम दी गई है। साथ ही 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी भी दी गई है। ग्राफिक्स के लिए Mali 450MP4 जीपीयू दिया गया है।

अन्य फीचर्स की बात करें तो 24W स्पीकर और DTS Tru Surround भी उपलब्ध कराया गया है। वहीं, साउंड के लिए JBL और Dolby Audio जैसे फीचर्स ​दिए गए हैं। इसके अलावा बिल्ट इन क्रोम कास्ट सपोर्ट और गूगल प्ले स्टोर समेत Netflix, Amazon Prime Video, Disney+ Hotstar, ZEE5 और YouTube आदि ऐप्स की सुविधा भी दी गई है। कनेक्टविटी के लिए टीवी में वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 और 3x HDMI सपोर्ट दिया गया है।