Nokia ने भारतीय मार्केट में एक नया स्मार्ट टीवी लॉन्च किया है। यह 43 इंच की स्क्रीन के साथ आता है। इस टीवी का नाम Nokia Smart TV 43 Inch है। इस टीवी को एक्सक्लूसिवली ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। यह टीवी एंड्राइड 9.0 पर काम करता है। साथ ही इसमें इन-बिल्ट क्रोम कास्ट भी उपलब्ध कराया गया है। इसके साथ कुछ ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं।
Nokia Smart TV 43 इंच मॉडल की कीमत और ऑफर्स: इसकी कीमत 31,999 रुपये है। इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart से खरीदा जा सकेगा। इसकी सेल 8 जून को आयोजित की जाएगी। इसके साथ कुछ ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। यह टीवी एक साल की स्टैंडर्ड वारंटी के साथ आता है। साथ ही यूजर्स सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक कॉल सेंटर में कॉल कर इस टीवी के लिए सर्विस भी ले सकते हैं। वहीं, कम्प्लीट प्रोटेक्शन प्लान और दो साल की एडिशनल वारंटी भी दी जा रही है।
Nokia Smart TV 43 इंच मॉडल के फीचर्स: इसमें 43 इंच का 4K LED डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 3840 × 2160 है। इसका रिफ्रेश रेट 60Hz है। यह टीवी एंड्राइड 9.0 पर काम कता है। साथ ही यह टीवी 1 गीगाहर्ट्ज PureX क्वाड-कोर कॉर्टेक्स ए53 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 2.25 जीबी की रैम दी गई है। साथ ही 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी भी दी गई है। ग्राफिक्स के लिए Mali 450MP4 जीपीयू दिया गया है।
अन्य फीचर्स की बात करें तो 24W स्पीकर और DTS Tru Surround भी उपलब्ध कराया गया है। वहीं, साउंड के लिए JBL और Dolby Audio जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा बिल्ट इन क्रोम कास्ट सपोर्ट और गूगल प्ले स्टोर समेत Netflix, Amazon Prime Video, Disney+ Hotstar, ZEE5 और YouTube आदि ऐप्स की सुविधा भी दी गई है। कनेक्टविटी के लिए टीवी में वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 और 3x HDMI सपोर्ट दिया गया है।