भारतीय बाजार में एचएमडी ग्लोबल ने Nokia ब्रांड के तहत Nokia 5310 फीचर फोन लॉन्च किया था। यह वर्ष 2007 में लॉन्च हुए Nokia 5310 XpressMusic का रिफ्रेश्ड वर्जन है। फोन में ड्यूल-सिम सपोर्ट और ड्यूल स्पीकर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही वायरलेस एफएम रेडियो भी उपलब्ध कराया गया है। फोन में एक कैमरा भी मौजूद है। इस फोन को 13 साल बाद एक नए अवतार में लॉन्च किया गया है। औ तो चलिए जानते हैं इस फोन की कीमत, उपलब्धता और फीचर्स के बारे में।
Nokia 5310 की कीमत और उपलब्धता: Nokia 5310 की कीमत 3,399 रुपये है। इसे ब्लैक/रेड और व्हाइट/रेड कलर में खरीदा जा सकेगा। इसे 23 जून से ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon और Nokia India के ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा। वहीं, इसकी प्री-बुकिंग आज से Nokia India के ऑनलाइन स्टोर पर शुरू हो रही हैं। इस फोन को ऑफलाइन स्टोर्स पर 22 जुलाई से उपलब्ध कराया जाएगा।
Nokia 5310 के फीचर्स: यह फोन ड्यूल-सिम सपोर्ट के साथ आता है। इसमें ड्यूल स्पीकर्स और वायरलेस एफएम रेडियो फीचर दिया गया है। यह फोन सीरीज 30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 2.4 इंच का क्यूवीजीए डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 240×320 है। यह फोन मीडियाटेक MT6260A चिपसेट से लैस है। इसमें 8 एमबी की रैम और 16 एमबी स्टोरेज दी गई है। इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में पीछे की तरफ एक वीजीए कैमरा दिया गया है जो एलईडी फ्लैश के साथ आता है।
फोन को पावर देने के लिए रिमूवेबल बैटरी दी गई है जो एक बार चार्ज करने पर 20 घंटे से ज्यादा का टॉकटाइम देने में सक्षम है। साथ ही 22 दिनों तक का टॉकटाइम भी दे सकता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ 3.0, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Nokia 5310 का डाइमेंशन 123.7×52.4×13.1 मिलीमीटर है। वहीं, इसका वजन 88.2 ग्राम है।