Motorola One Fusion+ Sale: शानदार ऑफर्स के साथ दोपहर 12 बजे से शुरू होगी Motorola One Fusion+ की सेल

Motorola One Fusion+ Sale: Motorola One Fusion+ को आज एक बार फिर से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। 5000 एमएएच की बैटरी और क्वाड रियर कैमरा से लैस यह स्मार्टफोन दोपहर 12 बजे से फ्लैश सेल में उपलब्ध कराया जाएगा। इस फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart से खरीदा जा सकेगा। यह फोन एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया गया था। यह 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस है। इसकी कीमत 17,499 रुपये है। इस फोन को मूनलाइट व्हाइट और ट्विलाइट ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा।

Motorola One Fusion+ पर मिल रहे ये ऑफर्स:

Flipkart Axis बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए अगर यूजर्स पेमेंट करते हैं तो 5 फीसद का अनलिमिटेड कैशबैक उपलब्ध कराया जाएगा। Axis बैंक बज क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5 फीसद का ऑफ दिया जा रहा है। फोन को No cost EMI के साथ भी खरीदा जा सकेगा। YouTube Premium का 6 महीने का फ्री ट्रायल भी दिया जाएगा।

Motorola One Fusion+ के फीचर्स:

यह फोन स्टॉक एंड्राइड 10 पर काम करता है। इसमें 6.5 इंच का फुल एचडी+ टोटल विजन डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2340×1080 है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर और 6 जीबी रैम से लैस है। इसमें 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में डेडिकेटेड Google Assistant बटन भी उपलब्ध कराया गया है। वहीं, सिक्योरिटी के लिए फिं​गरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का है। दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस है। तीसरा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। वहीं, चौथा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 15W टर्बो चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह 2 दिन का बैटरी बैकअप देने में सक्षम है।