Motorola One Fusion+ पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत से फीचर्स तक हर डिटेल

Motorola One Fusion+ स्मार्टफोन को यूरोपीय मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन को कई खास फीचर्स के साथ पेश किया गया है। इसमें क्वाड रियर कैमरा और 5000 एमएएच बैटरी शामिल हैं। इस फोन की कीमत 299 यूरो यानी करीब 25,400 रुपये है। इसे भारत समेत अन्य मार्केट्स में कब तक पेश किया जाएगा इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है।

Motorola One Fusion+ की कीमत: इस फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 299 यूरो यानी करीब 25,400 रुपये है। इसे केवल एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसे ट्यूलाइट ब्लू और मूनलाइट व्हाइट कलर में पेश किया गया है। साथ ही इसे यूरोप में जल्द ही सेल के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा।

Motorola One Fusion+ के फीचर्स: यह फोन ड्यूल-सिम सपोर्ट करता है। यह स्टॉक एंड्रॉइड 10 पर काम करता है। इसमें 6.5 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080×2340 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 और पिक्सल डेंसिटी 395ppi है। यह फोन स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम से लैस है। वहीं, इसमें 128 जीबी तक की स्टोरेज भी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। फोन को पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का है जो f/1.8 अपर्चर के साथ आता है। दूसरा सेंसर 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस है जो f/2.2 अपर्चर के साथ आता है। तीसरा f/2.4 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। चौथा f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी सेंसर मौजूद है जिसका अपर्चर f/2.2 है।

कनेक्टविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ v5, वाई-फाई 802.11 ac, GPS, 3.5mm ऑडियो जैक, USB टाइप-सी पोर्ट और ड्यूल 4G VoLTE जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस फोन में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।